पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) सोमवार को जनता की समस्या को लेकर जनता जरबार (Janta Darbar) लगाए. यहां पर कई फरियादी अपनी फरियाद लेकर पहुंचे. इसी में से एक फरियादी मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) से पहुंचे. उन्होंने कहा कि मुआवजे की राशि नहीं मिल रही है.
यह भी पढ़ें- जनता दरबार 2.0 में नीतीश कुमार आज फिर सुनेंगे फरियाद
मुजफ्फरपुर से पहुंचे एक नौजवान ने सीएम नीतीश कुमार से कहा कि दिसंबर में उनके पिता की कोरोना से मौत हो गयी. चुंकि डॉक्टरों ने पटना से दिल्ली रेफर किया था तो हमलोग लेकर गए थे. पर वहां पर उनकी मौत हो गयी.
कोरोना से मौत को लेकर सरकार ने जो राशि की घोषणा की है, उसका लाभ हमें नहीं मिल पा रहा है. अधिकारी कहते हैं कि बिहार से अन्यत्र मौत हुई है इसलिए राशि नहीं दी जाएगी. यह सुनते ही नीतीश कुमार ने आपदा प्रबंधन के सचिव को फोन लगाया और कहा कि यह सब क्या हो रहा है. मामले का निपटारा कीजिए.
यह भी पढ़ें- जनता के दरबार में मुख्यमंत्री: 5 साल बाद साढ़े पांच घंटे तक CM नीतीश ने सुनी फरियाद