ETV Bharat / state

राज्य का जनसंख्या धनत्व है ज्यादा, कोरोना को लेकर सचेत रहने की जरूरत : CM नीतीश - video conferencing

सीएम ने नेक संवाद में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 से संबंधित समीक्षा बैठक में कई निर्देश दिए है. वहीं मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को अधिक से अधिक जांच करने का निर्देश दिया, और आरटी पीसीआर जांच बढ़ाने के लिए कहा है.

पटना
पटना
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 10:55 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित नेक संवाद में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 से संबंधित समीक्षा बैठक की. सीएम ने कहा कि मास्क के प्रयोग के लिए सभी को प्रेरित करें, मास्क के प्रयोग से होने वाले फायदे और नहीं प्रयोग करने पर होने वाले नुकसान के बारे में भी बतायें.

ज्यादा सचेत रहने की जरूरत-सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य का जनसंख्या धनत्व ज्यादा है इसलिये कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर हम सभी को ज्यादा से ज्यादा सचेत रहना होगा. उन्होंने कहा कि राज्य के खजाने पर पहला अधिकार आपदा पीडितों का है. बाढ़ की स्थिति पर एसओपी के अनुसार कार्रवाई करें और कोविड-19 से निपटने के लिए अग्रिम योजना और उसके लिए आवष्यक व्यवस्था तैयार रखें.

पटना
सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 से संबंधित समीक्षा बैठक की

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 की स्थिति से संबंधित समीक्षा बैठक में कई निर्देश दिए:-

  • आरटीपीसीआर जांच की संख्या और बढ़ायें.
  • कोरोना एक्टिव के ज्यादा मरीज वाले जिलों में टेस्टिंग की संख्या और बढ़ायें, दियारा और टाल इलाके में भी ज्यादा से ज्यादा जांच करायें.
  • आरटीपीसीआर मशीनों की और उपलब्धता जल्द से जल्द सुनिश्चित करायें, इससे जांच की संख्या और बढ़ेगी.
  • अधिक से अधिक जांच होने से संक्रमितों की पहचान हो सकेगी, जिससे उनका सही समय पर उपचार हो सकेगा और बाकी लोगों को संक्रमण से बचाया जा सकेगा.
  • कोरोना से संबंधित सभी आंकड़ों को अपडेट रखें और उसके आधार पर रणनीति बनाकर काम करें.
  • मास्क के प्रयोग के लिए सभी को प्रेरित करें, मास्क के प्रयोग से होने वाले फायदे और नहीं प्रयोग करने पर होने वाले नुकसान के बारे में भी बतायें. मास्क का प्रयोग सभी लोग करें इसके लिए माइकिंग एवं अन्य प्रचार माध्यम से लोगों को अवगत कराते रहें.
  • सभी विभागों की वर्किंग एजेंसीज कार्य स्थल पर कार्यरत लोगों को मास्क पहनाना सुनिश्चित करें.
  • राज्य का जनसंख्या धनत्व ज्यादा है, अतः कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर हम सभी को ज्यादा से ज्यादा सचेत रहना होगा.
  • राज्य के खजाने पर पहला अधिकार आपदा पीडितों का है. बाढ़ की स्थिति पर एसओपी के अनुसार कार्रवाई करें और कोविड-19 से निपटने के लिए अग्रिम योजना और उसके लिए आवश्यक व्यवस्था तैयार रखें.

समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने प्रजेंटेशन के माध्यम से बताया कि 7 अगस्त तक कोरोना के 8 लाख 70 हजार 852 सैंपल्स की जांच हुयी थी, जो आज की तिथि में बढ़कर 22 लाख 28 हजार 516 तक पहुंच गयी है.

रिकवरी रेट में हुई बढ़ोतरी
प्रत्यय अमृत ने बताया कि इस अवधि में राज्य का रिकवरी रेट 64.44 प्रतिशत से बढ़कर अब 78.05 प्रतिशत हो गया है, जो कि राष्ट्रीय औसत 74.30 प्रतिशत से लगभग 4 प्रतिशत अधिक है. राज्य के 13 जिलों में 10 प्रतिशत से ज्यादा पॉजिटिव रेशियो है. इसे नियंत्रित करने के लिए प्रभावी रूप से कार्य किये जा रहे हैं.

CM ने आरटीपीसीआर जांच बढ़ाने का दिया निर्देश
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने बताया कि आरटीपीसीआर, ट्रूनेट और रैपिड एंटीजन टेस्ट को मिलाकर प्रतिदिन 1 लाख 15 हजार से अधिक सैंपल्स की जांच की जा रही है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को अधिक से अधिक जांच करने का निर्देश दिया आरटी पीसीआर जांच बढ़ाने के लिए कहा.

जल्द निर्मित होगा कोविड हॉस्पीटल
प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) ने बताया कि पीएम केयर फंड के माध्यम से बिहटा में 500 बेड का कोविड हॉस्पीटल 23 अगस्त से फंक्शनल हो जायेगा. मुजफ्फरपुर में भी बहुत जल्द कोविड हॉस्पीटल निर्मित होकर फंक्शनल हो जायेगा. पहला कोवास 8800 मशीन 3 सितंबर तक आ जायेगा. जिससे आरटीपीसीआर जांच की संख्या 3600 और बढ़ जायेगी और दूसरी मशीन भी जल्द आने की संभावना है.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित नेक संवाद में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 से संबंधित समीक्षा बैठक की. सीएम ने कहा कि मास्क के प्रयोग के लिए सभी को प्रेरित करें, मास्क के प्रयोग से होने वाले फायदे और नहीं प्रयोग करने पर होने वाले नुकसान के बारे में भी बतायें.

ज्यादा सचेत रहने की जरूरत-सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य का जनसंख्या धनत्व ज्यादा है इसलिये कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर हम सभी को ज्यादा से ज्यादा सचेत रहना होगा. उन्होंने कहा कि राज्य के खजाने पर पहला अधिकार आपदा पीडितों का है. बाढ़ की स्थिति पर एसओपी के अनुसार कार्रवाई करें और कोविड-19 से निपटने के लिए अग्रिम योजना और उसके लिए आवष्यक व्यवस्था तैयार रखें.

पटना
सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 से संबंधित समीक्षा बैठक की

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 की स्थिति से संबंधित समीक्षा बैठक में कई निर्देश दिए:-

  • आरटीपीसीआर जांच की संख्या और बढ़ायें.
  • कोरोना एक्टिव के ज्यादा मरीज वाले जिलों में टेस्टिंग की संख्या और बढ़ायें, दियारा और टाल इलाके में भी ज्यादा से ज्यादा जांच करायें.
  • आरटीपीसीआर मशीनों की और उपलब्धता जल्द से जल्द सुनिश्चित करायें, इससे जांच की संख्या और बढ़ेगी.
  • अधिक से अधिक जांच होने से संक्रमितों की पहचान हो सकेगी, जिससे उनका सही समय पर उपचार हो सकेगा और बाकी लोगों को संक्रमण से बचाया जा सकेगा.
  • कोरोना से संबंधित सभी आंकड़ों को अपडेट रखें और उसके आधार पर रणनीति बनाकर काम करें.
  • मास्क के प्रयोग के लिए सभी को प्रेरित करें, मास्क के प्रयोग से होने वाले फायदे और नहीं प्रयोग करने पर होने वाले नुकसान के बारे में भी बतायें. मास्क का प्रयोग सभी लोग करें इसके लिए माइकिंग एवं अन्य प्रचार माध्यम से लोगों को अवगत कराते रहें.
  • सभी विभागों की वर्किंग एजेंसीज कार्य स्थल पर कार्यरत लोगों को मास्क पहनाना सुनिश्चित करें.
  • राज्य का जनसंख्या धनत्व ज्यादा है, अतः कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर हम सभी को ज्यादा से ज्यादा सचेत रहना होगा.
  • राज्य के खजाने पर पहला अधिकार आपदा पीडितों का है. बाढ़ की स्थिति पर एसओपी के अनुसार कार्रवाई करें और कोविड-19 से निपटने के लिए अग्रिम योजना और उसके लिए आवश्यक व्यवस्था तैयार रखें.

समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने प्रजेंटेशन के माध्यम से बताया कि 7 अगस्त तक कोरोना के 8 लाख 70 हजार 852 सैंपल्स की जांच हुयी थी, जो आज की तिथि में बढ़कर 22 लाख 28 हजार 516 तक पहुंच गयी है.

रिकवरी रेट में हुई बढ़ोतरी
प्रत्यय अमृत ने बताया कि इस अवधि में राज्य का रिकवरी रेट 64.44 प्रतिशत से बढ़कर अब 78.05 प्रतिशत हो गया है, जो कि राष्ट्रीय औसत 74.30 प्रतिशत से लगभग 4 प्रतिशत अधिक है. राज्य के 13 जिलों में 10 प्रतिशत से ज्यादा पॉजिटिव रेशियो है. इसे नियंत्रित करने के लिए प्रभावी रूप से कार्य किये जा रहे हैं.

CM ने आरटीपीसीआर जांच बढ़ाने का दिया निर्देश
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने बताया कि आरटीपीसीआर, ट्रूनेट और रैपिड एंटीजन टेस्ट को मिलाकर प्रतिदिन 1 लाख 15 हजार से अधिक सैंपल्स की जांच की जा रही है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को अधिक से अधिक जांच करने का निर्देश दिया आरटी पीसीआर जांच बढ़ाने के लिए कहा.

जल्द निर्मित होगा कोविड हॉस्पीटल
प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) ने बताया कि पीएम केयर फंड के माध्यम से बिहटा में 500 बेड का कोविड हॉस्पीटल 23 अगस्त से फंक्शनल हो जायेगा. मुजफ्फरपुर में भी बहुत जल्द कोविड हॉस्पीटल निर्मित होकर फंक्शनल हो जायेगा. पहला कोवास 8800 मशीन 3 सितंबर तक आ जायेगा. जिससे आरटीपीसीआर जांच की संख्या 3600 और बढ़ जायेगी और दूसरी मशीन भी जल्द आने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.