पटनाः वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र के जेडीयू सांसद बैद्यनाथ महतो का नई दिल्ली एम्स में निधन हो गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनकी असामायिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने सांसद महतो के निधन को राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति बताया है.
संसदीय क्षेत्र में काफी लोकप्रिय थे बैद्यनाथ महतो
मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि बैद्यनाथ प्रसाद महतो अपने संसदीय क्षेत्र में काफी लोकप्रिय थे. सामाजिक कार्यों में उनकी गहरी अभिरुचि थी. उन्होंने बिहार सरकार में मंत्री पद की जिम्मेदारियों का भी कुशलता पूर्वक निर्वहन किया. उन्होंने कहा वैद्यनाथ महतो से काफी लंबे समय से राजनीतिक रिश्ता था. वह विश्वस्त सहयोगी थे, उनके निधन से मैं व्यक्तिगत रूप से मर्माहत हूं. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति और उनके परिजनों को दुख की घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.
राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
जेडीयू सांसद बैद्यनाथ महतो के निधन से जिले में शोक की लहर है. बता दें कि पिछले कई दिनों से एम्स में उनका इलाज चल रहा था. वह कई दिनों से वेंटिलेटर पर थे. वह दूसरी बार 2009-14 वाल्मिकि नगर से सांसद बने थे. लोकसभा में वह जदयू संसदीय दल के उप नेता भी थे. 29 फरवरी को उनका पार्थिव शव दिल्ली से पटना लाया जाएगा. राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.