पटना: कोरोना संक्रमण को लेकर पूरे देश मे लॉक डाउन लागू है. इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी कामों को बंद कर दिया गया है. इस बीच 3-4 अप्रैल को सभी सफाई कर्मियों ने काम बंद करने का फैसला लिया था. लेकिन, कोरोना वायरस के गहराते संकट को देखते हुए इस फैसले को उन्होंने वापस ले लिया है.
सरकार के कामों को देख कर पटना नगर निगम के सफाई कर्मियों ने भी सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की घोषणा की है. सफाई कर्मी यूनियन के नेता नंदकिशोर दास ने बताया कि शुक्रवार से हड़ताल होनी थी. लेकिन, बैठक में हड़ताल को रद्द करने का निर्णय लिया है.
सफाई यूनियन के नेता ने दी जानकारी
सफाई कर्मियों के नेता नंदकिशोर दास ने बताया कि सभी सफाई कर्मी शहर की सफाई करेंगे. उन्होंने सरकार से मांग की है कि नगर विकास विभाग ने आउटसोर्सिंग के लिए 4300 दैनिक सफाई कर्मियों को हटाने का जो निर्णय लिया है, उसे समाप्त करे.
बदसलूकी का लगाया था आरोप
बता दें कि लॉक डाउन के दौरान पटना नगर निगम के सफाई कर्मियों को पुलिसकर्मियों ने पीटा था. साथ ही नगर विकास विभाग के फैसले को लेकर भी सफाई कर्मचारी गुस्सा गए और हड़ताल पर जाने की बात कही थी. लेकिन, नगर आयुक्त के आश्वासन के बाद सफाई कर्मियों अपने फैसले तत्काल रद्द कर दिया है. साथ ही नगर आयुक्त को शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के अश्वासन भी दिया है.