पटनाः राजधानी पटना में भारी बारिश के बाद आई परेशानियों से सीख लेते हुए सरकार नालों की सफाई को लेकर संवेदनशील है. दरअसल नालों की सफाई नहीं होने की वजह से ही ऐसी समस्या उत्पन्न हुई थी, इसलिए अब नई तकनीक से नालों की सफाई की जाएगी. यानी बड़े शहरों की तरह अब पटना में भी रोबोट के जरिए नालों की सफाई होगी.
'नालों की सफाई के लिए मंगवाए जा रहे रोबोट'
इस मामले में नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने बताया कि कई नाले ऐसे हैं, जहां सफाईकर्मी अंदर नहीं जा सकते. वैसे नालों की सफाई के लिए रोबोट मंगवाए जा रहे हैं. मंत्री ने रोबोट के जरिए नालों की सफाई के दावे किए हैं. नगर विकास मंत्री ने कहा कि समय से पहले अब तमाम नालों की सफाई करा दी जाएगी और भविष्य में जल संकट ना हो इसके लिए सरकार तैयार रहेगी.
ये भी पढ़ेंः क्या इस व्यवस्था के सहारे बिहार में बच्चे बनेंगे डॉक्टर इंजीनियर?
जलजमाव में डूब चुका था पूरा पटना
बता दें कि बीते सितंबर महीने में राजधानी पटना बारिश के पानी में जलमग्न हो गया था. जलजमाव में पूरा पटना डूब चुका था. लोग त्राहिमाम कर रहे थे. इस दौरान सरकार भी पूरे तौर से बेबस नजर आई थी. नालों की सफाई नहीं हो पाने की वजह से तमाम नाले जाम हो गए थे. इससे सीख लेकर अब सरकार जागी है. यही वजह है कि नई तकनीक के सहारे नालों की सफाई की कोशिश की जा रही है.