पटना: कोरोना संक्रमण के प्रदेश में बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राज्य सरकार के शिक्षा विभाग ने 18 अप्रैल तक सभी शिक्षण संस्थानों को फिर से बंद रखने के निर्देश दिए हैं. ऐसे में राजधानी पटना के सभी प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान जिसमें कि मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, स्कूल, कोचिंग इत्यादि सभी बंद हैं.
ये भी पढ़ें...मधुबनी: अधिकारियों ने निजी स्कूलों और कोचिंग संस्थानों का किया निरीक्षण, कोविड-19 को लेकर दिए सख्त निर्देश
कोरोना काल में पढ़ाई ठप
आपदा की इस घड़ी में चिकित्सा जगत का महत्वपूर्ण रोल है. ऐसे में अगर पटना के मेडिकल कॉलेजों की बात करें तो यहां के प्रतिष्ठित पीएमसीएच हॉस्पिटल में ऑफलाइन पढ़ाई बंद है और ऑनलाइन पढ़ाई भी नहीं कराई जा रही है. इस मामले पर पीएमसीएच के प्राचार्य डॉ. विद्यापति चौधरी ने जानकारी दी.
ये भी पढ़ें... पूर्णिया: प्राइवेट शिक्षक संघ ने DM को सौंपा ज्ञापन, 12 अप्रैल से शिक्षण संस्थानों को खोलने की मांग
'सरकार ने अभी फिलहाल कुछ दिनों के लिए ही शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं. ऐसे में अगले आदेश का वह इंतजार कर रहे हैं. अगर आगे भी संस्थान बंद रखने के निर्देश मिले तो ऑनलाइन पढ़ाई शुरू की जाएगी. अभी ऑफलाइन मोड में क्लासरूम स्टडी पूरी तरह बंद है और ऑनलाइन क्लासेज भी नहीं चल रहे हैं.- डॉ विद्यापति चौधरी, प्राचार्य
'कोरोना के कारण पहले से ही छात्रों का सिलेबस काफी पीछे रह गया है. ऐसे में छात्रों का 1 दिन भी समय व्यर्थ होना मुनासिब नहीं है. संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार ने शिक्षण संस्थान को बंद रखने का निर्देश दिया और यह जरूरी भी था क्योंकि बच्चों का स्वास्थ्य प्राथमिकता है. ऐसे में उन्होंने सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए संस्थान में ग्रेजुएशन लेवल की क्लास रूम पढ़ाई बंद कर दी है हालांकि ऑनलाइन क्लासेज चलाए जा रहे है'. डॉक्टर दिनेश्वर प्रसाद, प्राचार्य
संस्थान को अधिक दिन तक बंद रखना उचित नहीं
राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दिनेश्वर प्रसाद ने कहा कि सरकार से आग्रह है कि बच्चों के हित में संस्थान को अधिक दिन तक बंद रखना उचित नहीं है, क्योंकि यह मेडिकल कॉलेज है. मेडिकल कॉलेज को बहुत दिनों तक बंद रखने से बच्चों का नॉलेज अप टू डेट नहीं होगा. जिससे आगे चलकर उनके गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर सवाल उठेंगे. सरकार कोई बीच का रास्ता अपनाकर कॉलेज चलाने की अनुमति दे तो यह बेहतर विकल्प हो सकता है.
संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूक करने की अपील
डॉक्टर दिनेश्वर प्रसाद ने कहा कि हालांकि अभी के समय में संक्रमण बहुत अधिक बढ़ा हुआ है. ऐसी स्थिति में वह बच्चों को रिस्क में डालना नहीं चाहेंगे और ना ही अभी कुछ दिनों के लिए ऑफलाइन क्लासेज बंद रहना सही है.