पटनाः राहुल गांधी के सिविल कोर्ट पहुंचने से पहले पुलिस और वकीलों में जमकर झड़प हो गई. इस बात को लेकर कोर्ट के बाहर वकीलों ने हंगामा भी किया. जानकारी के मुताबिक थोड़ी ही देर में राहल गांधी पटना सिविलकोर्ट पहुंचने ही वाले हैं. हंगामें के बाद तुरंत मामले को शांत कराया गया.
गहमा-गहमी के दौरान हुई झड़प
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पटना पहुंच गए हैं. वे कुछ ही देर में एयरपोर्ट से सीधे सिविल कोर्ट पहुंचेगे. यहां उनकी MP-MLC कोर्ट में मानहानि मामले में पेशी होगी. राहुल गांधी के आने की खबर पटना सिविलकोर्ट में काफी गहमा-गहमी हो गई. इसी दौरान पुलिस और वकील में झड़प हो गई
क्या है राहुल पर मामला
बता दें कि बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राहुल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है. सुमो ने उनपर 13 अप्रैल को बेंगलुरु के काकोर की चुनावी सभा के दौरान मोदी सरनेम वाले लोगों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है. इसी मामले की आज सुनवाई होने वाली है.