ETV Bharat / state

आरोपी की गिरफ्तारी करने गई पटना पुलिस के साथ झड़प, गिरफ्त में परिजन - पटना में पुलिस के साथ झड़प

पटना में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गई पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. हालांकि पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

मारपीट
मारपीट
author img

By

Published : Sep 13, 2021, 9:45 AM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना (Patna) में आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. इस दौरान आरोपी की गिरफ्तारी तो नहीं हो सकी. लेकिन आरोपी के परिजनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: वाहन चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने छात्र को जड़ दिया थप्पड़, बीच सड़क जमकर हुआ हंगामा

मामला नदी थाना क्षेत्र (Nadi Police Station) के मोजीपुर गांव का है. जहां बीती रात पुलिस को एक आरोपी के घर पर रहने की सूचना मिली. जिसके बाद थानाध्यक्ष ने योजना बनाते हुए पुलिस टीम के साथ आरोपी के घर धावा बोल दिया. जहां ग्रामीणों ने पुलिस का विरोध करना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें: पटना के बाढ़ में रग्बी खिलाड़ी के साथ अज्ञात बदमाशों ने की मारपीट, जांच में जुटी पुलिस

ग्रामीणों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की कर मारपीट करना शुरू कर दिया. जिसका फायदा उठाकर आरोपी मौके से फरार हो गया. हालांकि पुलिस ने अपनी तत्परता दिखाते हुए आरोपी के परिजनों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

''हम सभी लोग आरोपी को पकड़ने गये थे. तभी आरोपी के परिजनों ने मेरे साथ बदसलूकी की. साथ ही मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस दो आरोपी को पकड़कर पूछताछ कर रही है.'' -धर्मेन्द्र कुमार, थानाप्रभारी

बता दें कि राजधानी पटना से अक्सर ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं. अवैध शराब के विरोध में छापेमारी करने गई पुलिसकर्मी के साथ मारपीट, तो कभी आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गई पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया जाता है. ऐसी घटनाओं में पुलिसकर्मियों के चोटिल होने की खबर भी मिलती है. वहीं कभी-कभी पुलिसकर्मियों को अपनी जान तक गंवानी पड़ जाती है.

पटना: बिहार की राजधानी पटना (Patna) में आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. इस दौरान आरोपी की गिरफ्तारी तो नहीं हो सकी. लेकिन आरोपी के परिजनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: वाहन चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने छात्र को जड़ दिया थप्पड़, बीच सड़क जमकर हुआ हंगामा

मामला नदी थाना क्षेत्र (Nadi Police Station) के मोजीपुर गांव का है. जहां बीती रात पुलिस को एक आरोपी के घर पर रहने की सूचना मिली. जिसके बाद थानाध्यक्ष ने योजना बनाते हुए पुलिस टीम के साथ आरोपी के घर धावा बोल दिया. जहां ग्रामीणों ने पुलिस का विरोध करना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें: पटना के बाढ़ में रग्बी खिलाड़ी के साथ अज्ञात बदमाशों ने की मारपीट, जांच में जुटी पुलिस

ग्रामीणों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की कर मारपीट करना शुरू कर दिया. जिसका फायदा उठाकर आरोपी मौके से फरार हो गया. हालांकि पुलिस ने अपनी तत्परता दिखाते हुए आरोपी के परिजनों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

''हम सभी लोग आरोपी को पकड़ने गये थे. तभी आरोपी के परिजनों ने मेरे साथ बदसलूकी की. साथ ही मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस दो आरोपी को पकड़कर पूछताछ कर रही है.'' -धर्मेन्द्र कुमार, थानाप्रभारी

बता दें कि राजधानी पटना से अक्सर ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं. अवैध शराब के विरोध में छापेमारी करने गई पुलिसकर्मी के साथ मारपीट, तो कभी आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गई पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया जाता है. ऐसी घटनाओं में पुलिसकर्मियों के चोटिल होने की खबर भी मिलती है. वहीं कभी-कभी पुलिसकर्मियों को अपनी जान तक गंवानी पड़ जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.