दरभंगाः बिहार के दरभंगा से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां आपसी वर्चस्व की लड़ाई में दो पक्षों (Clash Between Two Groups In Darbhanga) में जमकर मारपीट और गोलीबारी हुई है. इस घटना में एक दर्जन लोग घायल हुए हैं. फायरिंग (Firing In Darbhanga) के दौरान तीन लोगों को गोली भी लगी है, तीनों घायलों को इलाज के लिए डीएमसीएच (DMCH) लाया गया है. घटना बहादुरपुर थाना क्षेत्र के अम्माडीह गांव की है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ेंः पटना सिटी उपकारा में आपसी वर्चस्व की लड़ाई में 2 कैदी गुटों के बीच हिंसक झड़प
8 से 10 राउंड की गई फायरिंगः अस्पताल में इलाज करा रहे घायलों के परिजन धनपत सहनी ने बताया कि रविवार की शाम शराब बनाने के विरोध करने पर मारपीट हुई और 8 से 10 राउंड फायरिंग की गई. जिसके बाद उनलोगों द्वारा इसकी सूचना थाना को दी गई. लेकिन थाना पुलिस मौके पर नही पहुंची. जिसका नतीजा ये हुआ कि दबंग लोगों ने आज अहले सुबह फिर से मारपीट और फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें 5 से 6 लोगों को गोली लगी है. एक दर्जन लोग घायल हुए हैं. धनपत सहनी ने बताया कि हमला करने वालों में रामकृपाल सहनी, बैजू साहनी, बैजनाथ साहनी सहित 30 से 35 लोग शामिल थे.
ये भी पढ़ेंः भागलपुरः आपसी वर्चस्व की लड़ाई में दो गुटों के बीच जमकर हुई फायरिंग
"इस घटना से 7 वर्ष पूर्व इनलोगों ने मेरे भाई पाला सहनी की हत्या कर दी थी. जिसका केस अभी भी चल रहा है. ये लोग शराब बनाने का कारोबार करते हैं, जिसका हमलोग विरोध करते हैं. पुलसि को इसकी सूचना दे दी थी, जिस वजह से यह घटना घटी है. घटना की सूचना हमलोगों ने पुलिस को रात में ही दी थी लेकिन पुलिस सिर्फ कहती रही आ रहे हैं, आई नहीं"- धनपत सहनी, परिजन
आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीटः वहीं, मौके पर मौजूद डीएसपी कृष्णानंद ने कहा कि बहादुरपुर थाना क्षेत्र के अम्माडीह में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है. जिसमें दोनों पक्ष के लोग घायल हुए हैं. वहीं, पुलिस के विलंब से पहुंचने के सवाल पर डीएसपी ने कहा कि अगर इस में लापरवाही बरती गई है तो पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
"बहादुरपुर थाना क्षेत्र के अम्माडीह में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है. जिसमें दोनों पक्ष के लोग घायल हुए हैं. इनलोगों का फर्द बयान लेने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी. गांव में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस वहां कैम्प कर रही है. 3 लोगों को गोली लगी है, उन लोगों का इलाज चल रहा है"- कृष्णानंद, डीएसपी