पटना: प्रदेश में आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. राजधानी पटना से सटे बिहटा में शनिवार को दो पक्षों में (Clash Between Two Groups In Bihta) जमकर मारपीट और गोलीबारी हुई. जिसमें एक अधेड़ की गोली लगने से मौत हो गई. घटना में हुई फायरिंग में आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. मौके पर पंहुची बिहटा पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुटी है. मामला जमीन विवाद का बताया जाता है.
ये भी पढ़ेंः Firing In Jamui: आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच फायरिंग, 2 लोगों को लगी गोली
पुरानी रंजिश को लेकर हुई घटनाः पूरी घटना राजधानी पटना से सटे बिहटा थाना क्षेत्र (Bihta Police Station) की है. जहां शनिवार को बिहटा थाना क्षेत्र के नत्थूपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षो में जमकर मारपीट और गोलीबारी हुई. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए. व्यक्ति की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पहचान नत्थूपुर गांव निवासी स्वर्गीय बुटन राम के 50 वर्षीय पुत्र लखू राम के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- जहानाबाद में दो भाइयों के बीच फायरिंग: पैसों के लेन देन में एक दूसरे पर बरसाईं गोलियां, 5 घायल
मारपीट के डर से गांव के बाहर था परिवारः जानकारी के अनुसार बीते तीन सालों से लखू राम की राम कुमार शर्मा के परिवार के साथ से पुरानी रंजिश चली आ रहा थी. लखू राम मारपीट के डर से गांव छोड़कर दानापुर के बोचाचक में किराये के मकान में रह रहे थे. बीते रात को लखू अपनी पत्नी नीलम देवी, पुत्र ओम प्रकाश राम, छोटू कुमार, अमरनाथ कुमार, नन्दन कुमार के साथ दोबारा घर पर आए थे. इसी बीच शनिवार की सुबह रामकुमार शर्मा अपने आदमियों के साथ लखू के घर पंहुचे और उसके पैतृक निवास को अपनी रैयती जमीन बताते हुए घर छोड़ने की बात करने लगे. जिसके बाद दोनों पक्ष में वाद-विवाद शुरू हो गया और देखते ही देखते दोनों पक्ष में मारपीट और गोलीबारी शुरू हो गई. जिसमें लाखू राम को गोली लगने से घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- पूर्णिया में हत्यारों को सजा दिलाने के लिए दर-दर भटक रहा भाई, जमीन विवाद में हुआ था मर्डर
'गांव के राम कुमार शर्मा के परिवार से जमीन का विवाद चल रहा था. इसी को लेकर शनिवार को जब हमलोग अपने घर पर थे, तब ही राम कुमार शर्मा के लोग पहुंचकर पहले घर में रखे सामान को फेंकने लगे और फिर हमारे साथ मारपीट करने लगे. इसी दौरान मेरे पति को गोली मारकर हत्या कर दी गई'- नीलम देवी, मृतक की पत्नी
पुलिस हिरासत में एक व्यक्तिः वहीं, इस सम्बंध में बिहटा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि थानाक्षेत्र के नत्थूपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की सूचना मिली थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेज दिया. एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. अन्य फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. मृतक की पत्नी ने थाने में जो लिखित आवेदन दिया है, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP