पटना: राजधानी में कोरोना संक्रमण का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा एक हजार को पार कर चुका है. आलम यह है कि 470 सक्रिय मामले सिर्फ पटना जिले में चिह्नित किए गए हैं. जिनमें बिहार के अन्य जिलों के अपेक्षा पटना में अब तक सर्वाधिक 12 मौतें हुई है. इसी क्रम में बढ़ते संक्रमण को देख पटना जिला सिविल सर्जन डॉ. राजकिशोर चौधरी ने चिंता जाहिर की है. साथ ही उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग नियमों को फॉलो करने की अपील भी की है.
सिविल सर्जन डॉ. राजकिशोर चौधरी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में जिस प्रकार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी है. इससे पटना की स्थिति विस्फोटक होती जा रही है. हाल के दिनों में जितनी तेजी से मरीजों की संख्या बढ़ी है. उतनी ही तेजी से लोग संक्रमण से बचाव के उपाय को भूलते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सरकार को सड़क पर मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर जुर्माना लगाकर उन्हें मास्क पहने पर मजबूर करने का निर्देश जारी करना चाहिए. इस प्रयास से संक्रमण को कंट्रोल किया जा सकता है.