पटनाः प्रदेश में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. राजधानी और इससे सटे इलाकों का भी यही हाल है. आए दिन बदमाश सरेआम घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के मसौढ़ी थाना क्षेत्र का है. जहां एक वॉर्ड पार्षद के पति के साथ मार पीट का मामला सामने आया है. पीड़ित ने घटना के बाद थाने में मामला दर्ज कराया है.
गाली-गलौज का विरोध करने पर पीटा
थाने में केस दर्ज कराने आए पीड़ित संतोष कुमार ने बताया कि वो रविवार रात अपने रिश्तेदार के घर से लौट रहे थे. रास्ते में उनके घर से कुछ दूरी पर बदमाश पहले से खड़े थे. बदमाशों ने उनकी गाड़ी रुकवाई और उनके साथ गाली-गलौज करने लगे. जब इसका विरोध किया तो मारपीट करने लगे. उन्होंने बताया कि बदमाशों ने बंदूक के बट से उनके माथे और चेहरे पर वार कर दिया. जिससे वो घायल हो गए.
जांच में जुटी पुलिस
मारपीट के दौरान बदमाशों ने संतोष से पैसे और सोने का चेन भी छीन लिया. संतोष ने बताया कि वो किसी तरह जान बचाकर घर पहुंचे. उन्होंने मसौढ़ी थाने में एक नामजद सहित 5 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. अपराधी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे. बता दें कि संतोष की पत्नी संगीता देवी वॉर्ड नंबर 25 की पार्षद हैं.