पटना: राज्य में तो कई सिनेमाघर हैं, जहां पर लोग फिल्म देख मनोरंजन करते हैं. लेकिन खास करके अगर राजधानी की बात करें तो कई सिनेमाघर बंद भी हो गए हैं. मोबाइल आने के बाद बहुत लोग कम सिनेमा घर में सिनेमा देखना पसंद करते हैं, लेकिन इन दिनों अब स्मार्ट सिटी के तर्ज पर पटना भी स्मार्ट बनता जा रहा है. पटना में एक से बढ़कर एक सिनेमाघर मौजूद है. जिनमें से कई सिनेमाघर बड़े ही आधुनिक तकनीक से डेवेलप किये गये हैं. अब पटना में सिनेप्लेक्स स्मार्ट थियेटर (Cineplex Smart Theater) का निर्माण किया गया है.
ये भी पढ़ें- गांधी मैदान के ओपन थिएटर की मेगा स्क्रीन पर सूख रहे कपड़े, स्मार्ट प्रोजेक्ट पर लगी जंग
सिनेप्लेक्स स्मार्ट थियेटर का निर्माण: पटना में एक सिनेप्लेक्स स्मार्ट थियेटर का निर्माण किया गया है. जहां लोगों को बेहद ही अलग अंदाज में सिनेमा देखने का मौका मिल रहा है. पटना के हॉटस्पॉट प्लेक्स एसपी वर्मा रोड में सिनेप्लेक्स स्मार्ट थियेटर खोला गया है. जहां पर लोगों को एक छत के नीचे अलग-अलग रूम में 2 सिनेमा हॉल देखने को मिलेगा. जिसमें एक सिनेप्लेक्स थिएटर में 60 से 65 लोग आसानी से गद्देदार चेयर पर बैठकर के फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं.
कम स्पेस में बेहतरीन सुविधा: जो लोग अपने घर परिवार के साथ सोफा पर बैठ या लेटकर आनंद लेना चाहते हैं. उनके लिए भी व्यवस्था किया गया है. जिनमें बैठने के लिए गद्देदार चेयर की व्वयस्था की गई है. जिसमें बेहतर लेग रूम और बैक एक्सटेंशन के सुविधा दी गई है. जिसपर बैठकर लोग आराम से फिल्मों को देखते हैं. बड़े-बड़े हॉल तो होते हैं लेकिन आरामदायक चेयर नहीं होते हैं. जिससे खास करके बुजुर्ग लोग बैठे बैठे बोर भी हो जाते हैं.
बदलते जमाने के अनुसार बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जो ड्यूटी से निकलते हैं तो चाहते हैं कि फिल्म देखें वह भी लेट करके उनके लिए भी सिनेप्लेक्स में लेटकर सिनेमा देखने की व्यवस्था किया गया है. ताकि, उन्हें अपने घर जैसे फिलिंग आ सके. अधिकांश लोग अपने घरों में सोफे पर लेटकर आराम से सिनेमा देखते हैं. वह फिल्म देख कर लोगों ने बातचीत के दौरान खुशी व्यक्त किया और कहा कि इस तरह का शहर में अगर व्यवस्था किया गया है तो अपने पूरे परिवार को लेकर के सोफा पर बैठकर के आदमी फिल्म का लुफ्त उठा सकता है. टिकट का चार्ज भी बराबर है तो क्यों ना आरामदायक चेयर पर बैठकर फिल्म का मजा लिया जाए.