पटना: कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 8 महीनों से पटना के सिनेमाघर बंद थे. आठ महीने बाद फिर से सिनेमाघरों को लोगों के लिए खोला गया है. भारत सरकार की ओर से जारी सभी गाइडलाइंस का पालन करते हुए सिनेमा हॉल में नए तकनीकी एयर कंडीशन यूआईए-यूवी फिल्टर लगाया गया है. साथ ही एमईआरवी 13 तकनीक की व्यवस्था की गई है.
सिनेमा घर को खोलने का निर्णय
सिनेमाघर में सभी चीजें टचलेस है. राजधानी पटना के गांधी मैदान स्थित रीजेंट सिनेमा हाल लोगों के लिए आज फिर से खोल दिया गया है. आज कुल 3 शो चलाए जाएंगे. रीजेंट सिनेमा के डायरेक्टर सुमन कुमार ने बताया कि भारत सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस का पालन करते हुए हमने सिनेमा घर को खोलने का निर्णय लिया है.
पेपर लेस होगी टिकट
लोगों की सुरक्षा व्यवस्था का पूरा ख्याल रखते हुए सिनेमा घर में सभी चीजें टचलेस की गई है. लोग बिना किसी चीज को छुए सभी चीजों का लुफ्त उठा पाएंगे. सुमन कुमार ने बताया कि टिकट भी पेपर लेस होगी और टिकट की कीमतों में 50% की कटौती की गई है. साथ ही 40 रुपये का पॉपकॉर्न दर्शकों को फ्री में दिया जाएगा.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
दर्शकों के बैठने की क्षमता 650 लोगों की है. लेकिन फिलहाल केवल 325 लोगों को बैठाया जाएगा. ताकि सभी क्षेत्र की दूरी बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग अपना सकें. सिनेमाघर के मैनेजर संजीत ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार आधुनिक सुविधाओं के साथ हॉल को खोला गया है. हॉल के अंदर यूआईए-यूवी फिल्टर के साथ एयर का सरकुलेशन नहीं होगा. ताकि लोगों को स्वच्छ हवा मिल सके.
दर्शकों की संख्या में कमी
इसके साथ ही एमईआरवी 13 तकनीक से फ्रेश ऑक्सीजन इनपुट और अंदर की हवा को बाहर करने की व्यवस्था भी की गई. साथ ही टॉयलेट सेनेटाइजर परचेज सभी टचलेस होंगे. दर्शकों की संख्या को भी आधा कर दिया गया है. ताकि सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए सभी दर्शक सुरक्षा पूर्वक बैठकर सिनेमा का मजा ले सकें.
मैनेजर ने बताया कि आज पहला शो फिल्म सूरज पर मंगल भारी चलाया जा रहा है. लोगों का रिस्पांस अच्छा मिल रहा है.