पटना: देश में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन है. ऐसे में मजदूर बेरोजगार हो चुके हैं. सरकार की ओर से लगातार रोजगार देने की कोशिश की जा रही है. केंद्र सरकार ने मनरेगा योजना में 40 हजार करोड़ का इजाफा किया है. इसी को लेकर कनफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विनोद खेरिया ने ईटीवी भारत संवाददाता से खास बातचीत की है.
कनफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विनोद खेरिया ने कहा कि सरकार ने जो मनरेगा में 40 हजार करोड़ इजाफा किया है. यह बहुत अच्छा फैसला है. सरकार ने बहुत ही उचित कदम उठाए हैं. क्योंकि अभी भारत की अर्थव्यवस्था बिल्कुल चौपट हो गई है. बिहार का भी वहीं आलम है.
मजदूरों को सीधे काम दे सरकार
विनोद खेरिया ने कहा कि सरकार की इस योजना बिहार और यूपी को ज्यादा लाभ मिलेगा. क्योंकि ज्यादातर जो प्रवासी मजदूर हैं. वो हमारे ही राज्य के हैं. उन्होंने कहा कि मेरा सुझाव है कि जो कॉन्ट्रैक्टर और ठेकेदार को मनरेगा के तहत काम दे रहे हैं. वह सीधे मजदूरों को दिया जाए.
बता दे कि कोरोना संकट और लॉकडाउन की वजह से सुस्त पड़ती अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विशेष पैकेज की घोषणा की, जिसके तहत मनरेगा के लिए 40 हजार करोड़ रुपए का आवंटन बढ़ाया गया.