ETV Bharat / state

PM ने लिट्टी-चोखा क्या खाया, बिहार की राजनीति में होने लगी चुनावी गपशप - चुनावी गपशप

लिट्टी चोखा बिहार का मशहूर भोजन है और ये बहुत हाईजेनिक होता है. आटा, सतुआ, सरसों का तेल, आलू, प्याज, लहसुन अजवाइन, नमक, नींबू सबका स्वाद लिट्टी चोखा में होता है. बिहारियों के लिए ये खाना नहीं बल्कि संस्कृति है. देश के प्रधानमंत्री अब सरेआम इसे खा रहे हैं तो समझिए उस संस्कृति का सियासत में कितना असर है.

चुनावी गपशप
चुनावी गपशप
author img

By

Published : Feb 20, 2020, 10:08 PM IST

पटना : कहते हैं जब चुनाव सामने हो तो नेताओं के देखने के अंदाज को भी सियासी आइने से ही देखा जाता है. सियासत में सबकुछ शीशे की तरह साफ नहीं होता है. लेकिन जब धूल हटती तो सबकुछ चमकने लगता है.

अब ये किसने सोचा था दिल्ली के हाट में खाट पर बैठकर मोदी जी लिट्टी चोखा का स्वाद चखेंगे. और इसपर सियासत हजार किलोमीटर दूर बिहार में होगी.. शायद पीएम को यह बिहारी व्यंजन पसंद हो, पर समय की नजाकत को जिस तरह उन्होंने चुना वो विपक्षियों को पच नहीं रहा.

विशेष रिपोर्ट.

तेजस्वी से लेकर तेज प्रताप तक, कुशवाहा से लेकर मांझी तक मोदी को सबकुछ याद दिलाने में लगे हैं. मतलब अब यह लिट्टी चोखा बिहार विधानसभा चुनाव में मुद्दा बनेगा. लेकिन कब तक यह मुद्दा रहेगा और कौन इसको भुनाने में सफल रहेगा यह तो वक्त बताएगा. पर इतना साफ है कि मुद्दों के भवसागर में लिट्टी चोखा किसी ना किसी का बेरा पार करेगा और किसी का बेरा गर्क करेगा.

चुनावी गपशप

पटना : कहते हैं जब चुनाव सामने हो तो नेताओं के देखने के अंदाज को भी सियासी आइने से ही देखा जाता है. सियासत में सबकुछ शीशे की तरह साफ नहीं होता है. लेकिन जब धूल हटती तो सबकुछ चमकने लगता है.

अब ये किसने सोचा था दिल्ली के हाट में खाट पर बैठकर मोदी जी लिट्टी चोखा का स्वाद चखेंगे. और इसपर सियासत हजार किलोमीटर दूर बिहार में होगी.. शायद पीएम को यह बिहारी व्यंजन पसंद हो, पर समय की नजाकत को जिस तरह उन्होंने चुना वो विपक्षियों को पच नहीं रहा.

विशेष रिपोर्ट.

तेजस्वी से लेकर तेज प्रताप तक, कुशवाहा से लेकर मांझी तक मोदी को सबकुछ याद दिलाने में लगे हैं. मतलब अब यह लिट्टी चोखा बिहार विधानसभा चुनाव में मुद्दा बनेगा. लेकिन कब तक यह मुद्दा रहेगा और कौन इसको भुनाने में सफल रहेगा यह तो वक्त बताएगा. पर इतना साफ है कि मुद्दों के भवसागर में लिट्टी चोखा किसी ना किसी का बेरा पार करेगा और किसी का बेरा गर्क करेगा.

चुनावी गपशप
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.