पटना: भारत समेत पूरी दुनिया में क्रिसमस पर यीशु के आगमन (Birthday of Lord Jesus Celebrated In Patna) पर मसीही समाज के लोगों में उत्सव का माहौल है. इस मौके पर राजधानी पटना के ग्रामीण इलाके के मसौढ़ी चर्च में इसाई भाई-बहनों ने भगवान यीशु के जन्मोत्सव को बड़े हर्षोउल्लास और धूमधाम के साथ मना रहे हैं.
यह भी पढ़ें - एक तरफ क्रिसमस की धूम तो वैशाली में तुलसी की पूजा, महिलाओं ने अमर सुहाग की कामना की
बिहार की राजधानी पटना समेत अन्य जिलों के सभी चर्च को विशेष तौर पर सजाया गया है. साथ ही विशेष प्रार्थना शिविर का आयोजन किया जा रहा है. पारंपरिक कैरोल गीत गाए जा रहे हैं, वहीं विभिन्न पार्क और अन्य जगहों पर लड़कियों और महिलाओं द्वारा मस्ती भी की जा रही है. ऐसे में मसौढ़ी चर्च घर स्थित पार्क में लड़कियों और महिलाओं ने डांस कर क्रिसमस पर्व का आनंद उठाया. क्रिसमस के मौके पर डांस व मस्ती कर रही लड़कियों ने कहा कि क्रिसमस पर्व को हर्षोउल्लास के साथ मना रहे हैं.
बता दें कि 25 दिसंबर को बड़ा दिन कहा जाता है. मान्यता के अनुसार इस दिन ईसाई धर्म के ईश्वर यीशु मसीह का जन्म हुआ था. जिसके बाद से आज के दिन को ईसाई धर्म के लोग बड़े धूम-धाम से मनाते हैं. इस दिन ईसाई समुदाय के लोग बाइबिल, भजन, कीर्तन और पूरी दुनिया के लिए अमन-चैन, भाईचारा और शांति के लिए प्रभु यीशु से प्रार्थना करते हैं. वहीं, क्रिसमस से 12 दिन के उत्सव क्रिसमस टाइम की शुरुआत भी इसी दिन से हो जाती है.
यह भी पढ़ें - राजधानी पटना में धूमधाम से मनाया गया प्रभु यीशु का जन्मोत्सव
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP