ETV Bharat / state

जमुई पहुंचे चिराग, कहा- JDU में पनप रहा है ज्वालामुखी, पार्टी हो जायेगी स्वाहा

लोजपा सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और उनकी पार्टी जेडीयू (JDU) पर लगातार हमले कर रहे हैं. आशीर्वाद यात्रा के दौरान जमुई पहुंचे चिराग ने कहा कि मौजूदा मुख्यमंत्री और उनकी पार्टी को जनता ने जनादेश कतई नहीं दिया था. अपनी पार्टी में टूट के लिए उन्होंने एक बार फिर जदयू और नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया. पढ़ें पूरी खबर..

raw
raw
author img

By

Published : Jul 25, 2021, 9:37 AM IST

जमुई: लोजपा (LJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) का बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर करारा प्रहार लगातार जारी है. वे जेडीयू (JDU) की खिंचाई का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. अब तो उन्होंने जदयू के भविष्य को लेकर बड़ी बात कह दी है. इसके साथ ही उन्होंने राज्य में कानून-व्यवस्था, भ्रष्टाचार, शराबबंदी आदि को लेकर भी बिहार सरकार को निशाने पर लिया.

ये भी पढ़ें: प्रिंस राज का बड़ा बयान: चिराग करें आत्ममंथन...नहीं दिया परिवार ने धोखा

आशीर्वाद यात्रा पर पहुंचे जमुई सांसद चिराग पासवान ने कहा कि जनता दल युनाइटेड के भीतर ही भीतर एक बड़ा ज्वालामुखी पनप रहा है. यह कब फुटेगा, किसी को पता नहीं लेकिन जिस दिन फुटेगा उस दिन अपने ही ज्वालामुखी के बोझ के तले जेडीयू पूरी तरह से स्वाहा हो जाऐगी.

चिराग ने कहा कि बिहार की जनता ने मौजूदा मुख्यमंत्री और उनकी पार्टी को कतई जनादेश नहीं दिया था. तीसरे नंबर की पार्टी बनी जनता दल युनाइटेड की सीटें आधी से भी कम रह गईं. ये जनादेश मुख्यमंत्री के खिलाफ था. आज वे परिस्थितिवश या किसी के आशीर्वाद से मुख्यमंत्री बने हैं. हकीकत ये है जनता का विश्वास मुख्यमंत्री पूरी तरह से खो चुके हैं. यही कारण है की प्रदेश में आपराध और भ्रष्टाचार की धटनाएं बढ़ती जा रही हैं.

देखें वीडियो

लोजपा सांसद ने कहा कि हाल ही में शराब पीने से 16 लोगों की मौत हो गई थी. यह अपने आप में दर्शाता है कि बिहार में शराबबंदी कानून पूरी तरह से विफल है. इसके लिए नीतीश कुमार ही जिम्मेदार है. इसमें उनका संरक्षण है. जनता सब जानती है. मृतकों का पोस्टमार्टम तक करना नीतीश कुमार जरूरी नहीं समझते. इसका कारण यह है कि अगर पता चलता कि जहरीली शराब पीने से मौत हुई तो शराबबंदी कानून की पोल खुल जाती.

जमुई सांसद ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार दोहरा मापदंड अपना रहे हैं. सबसे पहले तो उन्होंने शराब की दुकानें खुलवाने का काम किया. हर पंचायत में शराब की दुकान खुलवाने का श्रेय मुख्यमंत्री को ही जाता है. शराब तस्करी से एक पैरलल इकनॉमी खड़ी कर दी. आज लोग शराब की तस्करी कर रहे हैं.

खून के रिश्ते से ज्यादा गहरा रिश्ता विचारों का होता है. खून के रिश्ते में दरार आ सकती है जो मेरे साथ हुआ, पर विचारों का रिश्ता गहरा होता है. वैचारिक रूप से जो भीड़ व जनता मेरे साथ जुड़ी है, ये लोग बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट पर विश्वास रखते हैं. चिराग ने कहा कि मुख्यमंत्री बिहार की बदहाली पर ध्यान दीजिए और पार्टियों को तोड़ने-जोड़ने का काम बंद कीजिए.

जमुई: लोजपा (LJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) का बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर करारा प्रहार लगातार जारी है. वे जेडीयू (JDU) की खिंचाई का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. अब तो उन्होंने जदयू के भविष्य को लेकर बड़ी बात कह दी है. इसके साथ ही उन्होंने राज्य में कानून-व्यवस्था, भ्रष्टाचार, शराबबंदी आदि को लेकर भी बिहार सरकार को निशाने पर लिया.

ये भी पढ़ें: प्रिंस राज का बड़ा बयान: चिराग करें आत्ममंथन...नहीं दिया परिवार ने धोखा

आशीर्वाद यात्रा पर पहुंचे जमुई सांसद चिराग पासवान ने कहा कि जनता दल युनाइटेड के भीतर ही भीतर एक बड़ा ज्वालामुखी पनप रहा है. यह कब फुटेगा, किसी को पता नहीं लेकिन जिस दिन फुटेगा उस दिन अपने ही ज्वालामुखी के बोझ के तले जेडीयू पूरी तरह से स्वाहा हो जाऐगी.

चिराग ने कहा कि बिहार की जनता ने मौजूदा मुख्यमंत्री और उनकी पार्टी को कतई जनादेश नहीं दिया था. तीसरे नंबर की पार्टी बनी जनता दल युनाइटेड की सीटें आधी से भी कम रह गईं. ये जनादेश मुख्यमंत्री के खिलाफ था. आज वे परिस्थितिवश या किसी के आशीर्वाद से मुख्यमंत्री बने हैं. हकीकत ये है जनता का विश्वास मुख्यमंत्री पूरी तरह से खो चुके हैं. यही कारण है की प्रदेश में आपराध और भ्रष्टाचार की धटनाएं बढ़ती जा रही हैं.

देखें वीडियो

लोजपा सांसद ने कहा कि हाल ही में शराब पीने से 16 लोगों की मौत हो गई थी. यह अपने आप में दर्शाता है कि बिहार में शराबबंदी कानून पूरी तरह से विफल है. इसके लिए नीतीश कुमार ही जिम्मेदार है. इसमें उनका संरक्षण है. जनता सब जानती है. मृतकों का पोस्टमार्टम तक करना नीतीश कुमार जरूरी नहीं समझते. इसका कारण यह है कि अगर पता चलता कि जहरीली शराब पीने से मौत हुई तो शराबबंदी कानून की पोल खुल जाती.

जमुई सांसद ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार दोहरा मापदंड अपना रहे हैं. सबसे पहले तो उन्होंने शराब की दुकानें खुलवाने का काम किया. हर पंचायत में शराब की दुकान खुलवाने का श्रेय मुख्यमंत्री को ही जाता है. शराब तस्करी से एक पैरलल इकनॉमी खड़ी कर दी. आज लोग शराब की तस्करी कर रहे हैं.

खून के रिश्ते से ज्यादा गहरा रिश्ता विचारों का होता है. खून के रिश्ते में दरार आ सकती है जो मेरे साथ हुआ, पर विचारों का रिश्ता गहरा होता है. वैचारिक रूप से जो भीड़ व जनता मेरे साथ जुड़ी है, ये लोग बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट पर विश्वास रखते हैं. चिराग ने कहा कि मुख्यमंत्री बिहार की बदहाली पर ध्यान दीजिए और पार्टियों को तोड़ने-जोड़ने का काम बंद कीजिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.