पटना: राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास) की प्रवक्ता देबजानी मित्रा (Spokesperson Debjani Mitra) लोजपा के पारस गुट में शामिल हो गयीं. रविवार को प्रदेश कार्यालय में आजोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि आज हमारे पार्टी में लोजपा चिराग गुट की प्रदेश प्रवक्ता देबजानी मित्रा शामिल हुई हैं. हम उनका स्वागत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी वैसे सभी लोगों का स्वागत करेगी जो हमारे सिद्धांत को मानते हैं.
इसे भी पढ़ेंः Pradhan Mantri Jan Aushadhi: 'अनाथ की तरह अस्पताल में पड़ी हूं.. मदद नहीं मिल रही', पशुपति पारस के सामने महिला ने की शिकायत
चिराग से लेना देना नहीं:जब उनसे पूछा गया कि चिराग पासवान भी एनडीए के घटक दल में हैं तो उन्होंने कहा कि इस हमारी कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन हमने भाजपा को साफ-साफ कह दिया है कि चिराग पासवान को हम अपने दल में शामिल नहीं कर सकते हैं. क्योंकि जब दिल टूटता है तो वह जुटता नहीं है. ऐसा ही कुछ चिराग पासवान और हमारे बीच है. कोई किसी भी घटक दल में रहे, इसके लिए स्वतंत्र है. उनसे हमारा कोई लेना देना नहीं है. उनकी राजनीति अलग है और हमारी राजनीति अलग है.
भाजपा का साथ देंगेः केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने विधान परिषद चुनाव को लेकर भी अपनी बातें कहीं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जो उम्मीदवार शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में खड़े किए हैं सभी का हमलोग समर्थन करते हैं. उन्होंने कहा की एनडीए के घटक दल हैं और भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है. उसका साथ हम लगातार दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने विधान परिषद के चुनाव में जो भी उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं सबका साथ उनकी पार्टी देगी.
"हमने भाजपा को साफ-साफ कह दिया है कि चिराग पासवान को हम अपने दल में शामिल नहीं कर सकते हैं. क्योंकि जब दिल टूटता है तो वह जुटता नहीं है. उनसे हमारा कोई लेना देना नहीं है. उनकी राजनीति अलग है और हमारी राजनीति अलग है"- पशुपति कुमार पारस, केंद्रीय मंत्री