ETV Bharat / state

मोकामा हत्याकांड को लेकर चिराग ने CM को लिखा पत्र, मुआवजे और सरकारी नौकरी देने की मांग - मोकामा में महादलित की हत्या

धोसवरी थाना क्षेत्र के टाल में 2 महादलित युवक की हत्या के बाद जमुई सांसद चिराग पासवान ने सीएम को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र के माध्यम से मृतक के परिजन को मुआवजे और सरकारी नौकरी देने की मांग की है.

Chirag Paswan
Chirag Paswan
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 7:30 PM IST

जमुई: लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई के सांसद चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री को लिखा है. पत्र के माध्यम से उन्होंने गोलू मांझी और सोल्जर मांझी की निर्मम हत्या के बाद सीएम से मृतक के परिजनों को 20-20 लाख रुपया मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की है.

29 मई 2020 को मोकामा के धोसवरी थाना क्षेत्र के टाल में 2 महादलित युवक सोल्जर मांझी और गोलू मांझी की निर्मम हत्या कर दी गयी थी. मृतक का परिवार बहुत ही गरीब है. उनकी आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है. लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

Chirag Paswan
चिराग पासवान का पत्र

क्या है पूरा मामला
बीते दिनों में धनकडोभ पंचायत के पूर्वी हिस्से में दो युवक का शव बरामद किया गया था. मृतकों की पहचान सोल्जर मांझी और गोलू मांझी के रूप में हुई थी. इस दोहरे हत्याकांड को काफी निर्मम तरीके से अंजाम दिया गया था. दोनों युवकों की पहले जमकर पिटाई की गई. इसके बाद गले में गमछा बांध उनकी हत्या कर दी गई थी. वहीं मुंह में सरिया घुसाने की बात भी सामने आई थी. दोनों के चेहरे पर भी चोट के काफी निशान थे. पहचान मिटाने के लिए शव को विकृत किया गया था.

जमुई: लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई के सांसद चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री को लिखा है. पत्र के माध्यम से उन्होंने गोलू मांझी और सोल्जर मांझी की निर्मम हत्या के बाद सीएम से मृतक के परिजनों को 20-20 लाख रुपया मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की है.

29 मई 2020 को मोकामा के धोसवरी थाना क्षेत्र के टाल में 2 महादलित युवक सोल्जर मांझी और गोलू मांझी की निर्मम हत्या कर दी गयी थी. मृतक का परिवार बहुत ही गरीब है. उनकी आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है. लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

Chirag Paswan
चिराग पासवान का पत्र

क्या है पूरा मामला
बीते दिनों में धनकडोभ पंचायत के पूर्वी हिस्से में दो युवक का शव बरामद किया गया था. मृतकों की पहचान सोल्जर मांझी और गोलू मांझी के रूप में हुई थी. इस दोहरे हत्याकांड को काफी निर्मम तरीके से अंजाम दिया गया था. दोनों युवकों की पहले जमकर पिटाई की गई. इसके बाद गले में गमछा बांध उनकी हत्या कर दी गई थी. वहीं मुंह में सरिया घुसाने की बात भी सामने आई थी. दोनों के चेहरे पर भी चोट के काफी निशान थे. पहचान मिटाने के लिए शव को विकृत किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.