ETV Bharat / state

विधान परिषद में एक सीट चाहते हैं चिराग, लोजपा को लेकर आमने-सामने BJP-JDU

author img

By

Published : Jul 4, 2020, 8:47 PM IST

जानकारी के अनुसार भाजपा 50-50 के फार्मूले पर बंटवारा चाहती है. बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव के साथ नीतीश कुमार की बैठक हो चुकी है. वहीं, सीएम नीतीश ने स्पष्ट कर दिया है कि वह लोजपा के लिए सीट नहीं छोड़ेंगे.

पटना
पटना

पटना: विधानसभा चुनाव से पहले राज्यपाल कोटे से होने वाले मनोनयन को लेकर भाजपा और जदयू के बीच तकरार जारी है. मिल रही जानकारी के बीजेपी और जदयू के बीच मामले का सुलझ चुका है. लेकिन एनडीए की तीसरे घटक दल लोजपा के कारण पेंच फंसा हुआ है.

बता दें कि विधान परिषद के रिक्त 12 सीटों को राज्यपाल कोटे भरा जाना है. लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान इन सीटों पर साझेदारी चाहते हैं. जिस वजह से बीते शुक्रवार को हुई नीतीश कैबिनेट की बैठक में भी मामला नहीं सुलझा.

भाजपा 6 सीटों पर ठोक रही है दावा
सूत्रों की मानें तो भाजपा 50-50 के फार्मूले पर बंटवारा चाहती है. बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव के साथ नीतीश कुमार की बैठक हो चुकी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश कुमार ने स्पष्ट कर दिया है कि वह लोजपा के लिए सीट नहीं छोड़ेंगे. अगर भाजपा लोजपा को सीट देने के लिए जिद करेगी तो वैसी स्थिति में भाजपा के कोटे में 4 सीटें ही जाएंगी. बाकी के 8 सीट जदयू के हिस्से में जाएगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

लोजपा ने बढ़ाई एनडीए की मुश्किलें
विधानसभा चुनाव से पहले राज्यपाल कोटे से होने वाले मनोनयन को लेकर भाजपा और जदयू के बीच तकरार जारी है. जदयू और भाजपा के बीच सबकुछ तय हो चुका है. लेकिन लोजपा को लेकर पेंच फंसा हुआ है. इसको लेकर सीएम नीतीश खुद दो बार कैबिनेट की बैठक कर चुकें हैं.

जानकारी के मुताबिक चिराग पासवान विधान परिषद की एक सीट चाहते हैं. हुलास पांडे के साथ चिराग का कमिटमेंट हो चुका है. इस वजह से लोजपा अध्यक्ष अपने जिद पर अड़े हुए हैं. इधर, भाजपा भी लोजपा के लिए एक सीट छोड़ना चाहती है. लेकिन इस मामले पर सीएम नीतीश कुमार की सहमति हीं है. बहरहाल राज्यपाल कोटे से विधान परिषद के 12 सीटों के लिए होने वाले मनोनयन फिलहाल ठंडे बस्ते में चला गया है.

पटना: विधानसभा चुनाव से पहले राज्यपाल कोटे से होने वाले मनोनयन को लेकर भाजपा और जदयू के बीच तकरार जारी है. मिल रही जानकारी के बीजेपी और जदयू के बीच मामले का सुलझ चुका है. लेकिन एनडीए की तीसरे घटक दल लोजपा के कारण पेंच फंसा हुआ है.

बता दें कि विधान परिषद के रिक्त 12 सीटों को राज्यपाल कोटे भरा जाना है. लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान इन सीटों पर साझेदारी चाहते हैं. जिस वजह से बीते शुक्रवार को हुई नीतीश कैबिनेट की बैठक में भी मामला नहीं सुलझा.

भाजपा 6 सीटों पर ठोक रही है दावा
सूत्रों की मानें तो भाजपा 50-50 के फार्मूले पर बंटवारा चाहती है. बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव के साथ नीतीश कुमार की बैठक हो चुकी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश कुमार ने स्पष्ट कर दिया है कि वह लोजपा के लिए सीट नहीं छोड़ेंगे. अगर भाजपा लोजपा को सीट देने के लिए जिद करेगी तो वैसी स्थिति में भाजपा के कोटे में 4 सीटें ही जाएंगी. बाकी के 8 सीट जदयू के हिस्से में जाएगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

लोजपा ने बढ़ाई एनडीए की मुश्किलें
विधानसभा चुनाव से पहले राज्यपाल कोटे से होने वाले मनोनयन को लेकर भाजपा और जदयू के बीच तकरार जारी है. जदयू और भाजपा के बीच सबकुछ तय हो चुका है. लेकिन लोजपा को लेकर पेंच फंसा हुआ है. इसको लेकर सीएम नीतीश खुद दो बार कैबिनेट की बैठक कर चुकें हैं.

जानकारी के मुताबिक चिराग पासवान विधान परिषद की एक सीट चाहते हैं. हुलास पांडे के साथ चिराग का कमिटमेंट हो चुका है. इस वजह से लोजपा अध्यक्ष अपने जिद पर अड़े हुए हैं. इधर, भाजपा भी लोजपा के लिए एक सीट छोड़ना चाहती है. लेकिन इस मामले पर सीएम नीतीश कुमार की सहमति हीं है. बहरहाल राज्यपाल कोटे से विधान परिषद के 12 सीटों के लिए होने वाले मनोनयन फिलहाल ठंडे बस्ते में चला गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.