पटना: गणतंत्र दिवस के मौके पर किसान संगठनों की ओर से ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया था. इस दौरान कुछ अप्रिय घटनाएं भी घटी. प्रदर्शन कर रहे किसानों ने लाल किला पहुंचकर प्रदर्शन किया. वहीं, कहीं-कहीं पुलिस और किसानों के बीच झड़प भी हुई. इसको लेकर राज्यसभा सांसद मनोज झा ने चिंता जाहिर की है.
'किसानों को बदनाम करना ठीक नहीं'
लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने ट्वीट कर कहा कि "आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिस तरीके से उपद्रवी तत्वों द्वारा आंदोलन की आड़ में अपराध किया गया वह किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं है. लोक जनशक्ति पार्टी इस प्रकार के व्यवहार की आलोचना करती है".
-
आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिस तरीक़े से उपद्रवी तत्वों द्वारा आंदोलन के आड़ में अपराध किया गया वह किसी भी क़ीमत पर स्वीकार्य नहीं है। लोक जनशक्ति पार्टी इस प्रकार के व्यवहार की आलोचना करती है।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) January 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिस तरीक़े से उपद्रवी तत्वों द्वारा आंदोलन के आड़ में अपराध किया गया वह किसी भी क़ीमत पर स्वीकार्य नहीं है। लोक जनशक्ति पार्टी इस प्रकार के व्यवहार की आलोचना करती है।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) January 26, 2021आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिस तरीक़े से उपद्रवी तत्वों द्वारा आंदोलन के आड़ में अपराध किया गया वह किसी भी क़ीमत पर स्वीकार्य नहीं है। लोक जनशक्ति पार्टी इस प्रकार के व्यवहार की आलोचना करती है।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) January 26, 2021
60 दिनों से प्रदर्शन जारी
बता दें कि तीनों कृषि कानून के विरोध में किसान पिछले 60 दिनों से दिल्ली के बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, इस गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली. ट्रैक्टर रैली के दौरान हालात बेकाबू होने की वजह से दिल्ली में कई जगह मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया. कई इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई.