ETV Bharat / state

चिराग का 'हनुमान' अवतार! समर्थकों ने पोस्टर जारी कर लिखा- 'नरेन्द्र मोदी हैं तो मुमकिन है'

चिराग पासवान (Chirag Paswan) के समर्थकों ने एक नया पोस्टर लगाया है, जिसमें चिराग को 'हनुमान' के रूप में दिखाया गया है. साथ ही लिखा है कि इतिहास साक्षी है कि हनुमान ने राम की और राम ने हनुमान की सदा मदद की. समर्थकों को भरोसा है कि पीएम मोदी भी अपने 'हनुमान' की मदद जरूर करेंगे.

एलजेपी में पोस्टर वार
एलजेपी में पोस्टर वार
author img

By

Published : Jun 28, 2021, 6:13 PM IST

Updated : Jun 28, 2021, 7:55 PM IST

पटना: एलजेपी में टूट के बाद से चिराग पासवान (Chirag Paswan) के समर्थक लगातार पोस्टरों के जरिए पशुपति पारस (Pashupati Paras) गुट पर हमला बोल रहे हैं. कभी बागी नेताओं के पोस्टर पर कालिख पोत रहे हैं, तो कभी चिराग को 'बाहुबली' और पारस को 'कटप्पा' बता रहे हैं. सोमवार को एक बार फिर नया पोस्टर लगाया गया है, जिसमें चिराग को 'हनुमान' बताया गया है.

ये भी पढ़ें- बोले चिराग पासवान- 'हनुमान' के राजनीतिक वध का प्रयास, खामोशी से नहीं देखेंगे 'राम'

'हनुमान' अवतार में चिराग
राजधानी पटना जेपी गोलंबर पर चिराग के समर्थकों ने एक नया पोस्टर लगाया है. जिसमें नरेंद्र मोदी के हनुमान के रुप में चिराग को दर्शाया गया है. साथ ही रामविलास पासवान को देश का दूसरा अंबेडकर का बताया गया है. स्लोगन में लिखा है- नरेंद्र मोदी है तो मुमकिन है. इसके साथ ही ये भी लिखा है कि बिहार की अवाम ही हनुमान की ताकत है.

देखें रिपोर्ट

राम ने हनुमान की मदद की...
इस पोस्टर में सबसे ऊपर लिखा गया है कि देश के दूसरे अंबेडकर रामविलास पासवान सब देख रहे हैं. वहीं सबसे नीचे लिखा गया, "इतिहास साक्षी है कि हनुमान ने राम की और राम ने हनुमान की सदा मदद की"

मोदी से मदद की आस
जाहिर है चिराग के समर्थकों को अभी भी उम्मीद है कि पीएम मोदी अपनी चुप्पी तोड़ेंगे और अपने स्वघोषित 'हनुमान' को इस राजनीतिक संकट से निकलने में मदद करेंगे. चिराग गुट के प्रवक्ता कृष्णा सिंह कल्लू ने कहा कि बीजेपी 2014 से लगातार उनके दल और उनके नेता का समर्थन करती आ रही है. हम लोग भी बीजेपी और मोदी के हर निर्णय में साथ रहे हैं. ऐसे में हमें पूरी उम्मीद है कि इस बार भी बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से हमें समर्थन मिलेगा.

"चिराग पासवान जी नरेंद्र मोदी के हनुमान हैं. इस विपरीत परिस्थिति से उबारने में देश के प्रधानमंत्री जरूर हमारे नेता की मदद करेंगे"- कृष्णा सिंह कल्लू, चिराग समर्थक

'चाचा ने भतीजा को मारा'
इससे पहले भी चिराग समर्थकों ने राजधानी के इनकम टैक्स चौराहे पर पोस्टर लगाया था. जिसमें चिराग को 'बाहुबली' और पशुपति पारस को 'कटप्पा' बताया गया था. जिस तरह फिल्म में 'कटप्पा' ने 'बाहुबली' के पीठ में खंजर खोंप दिया था. समर्थकों के मुताबिक असल जिंदगी में भी चाचा ने भतीजे पर पीछे से वार किया है. लिहाजा लोगों को 'गद्दार चाचा से सावधान' रहने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें- LJP में पोस्टर वार: 'गद्दार चाचा से सावधान'- चिराग गुट ने जारी किया पोस्टर

'पोस्टर पर पोती थी कालिख'
जब से पशुपति पारस की अगुवाई में पांचों सांसदों ने मोर्चा खोला है, तब से ही चिराग समर्थक इन लोगों का विरोध कर रहे हैं. पिछले दिनों भी समर्थकों ने पटना स्थित कार्यालय पहुंचकर जमकर बवाल काटा था. न केवल बागी सांसदों के खिलाफ नारेबाजी की थी, बल्कि उनके पोस्टरों पर कालिख भी पोती थी. इसके अलावे भी जगह-जगह पर विरोध-प्रदर्शन और पुतला दहन किया जा रहा है.

चिराग पासवान ने भी कहा था,''मैंने हनुमान की तरह प्रधानमंत्री जी का हर मुश्किल दौर में साथ दिया, आज जब हनुमान का राजनीतिक वध करने का प्रयास किया जा रहा है, मैं ये विश्वास करता हूं कि ऐसे में राम खामोशी से नहीं देखेंगे''

पटना: एलजेपी में टूट के बाद से चिराग पासवान (Chirag Paswan) के समर्थक लगातार पोस्टरों के जरिए पशुपति पारस (Pashupati Paras) गुट पर हमला बोल रहे हैं. कभी बागी नेताओं के पोस्टर पर कालिख पोत रहे हैं, तो कभी चिराग को 'बाहुबली' और पारस को 'कटप्पा' बता रहे हैं. सोमवार को एक बार फिर नया पोस्टर लगाया गया है, जिसमें चिराग को 'हनुमान' बताया गया है.

ये भी पढ़ें- बोले चिराग पासवान- 'हनुमान' के राजनीतिक वध का प्रयास, खामोशी से नहीं देखेंगे 'राम'

'हनुमान' अवतार में चिराग
राजधानी पटना जेपी गोलंबर पर चिराग के समर्थकों ने एक नया पोस्टर लगाया है. जिसमें नरेंद्र मोदी के हनुमान के रुप में चिराग को दर्शाया गया है. साथ ही रामविलास पासवान को देश का दूसरा अंबेडकर का बताया गया है. स्लोगन में लिखा है- नरेंद्र मोदी है तो मुमकिन है. इसके साथ ही ये भी लिखा है कि बिहार की अवाम ही हनुमान की ताकत है.

देखें रिपोर्ट

राम ने हनुमान की मदद की...
इस पोस्टर में सबसे ऊपर लिखा गया है कि देश के दूसरे अंबेडकर रामविलास पासवान सब देख रहे हैं. वहीं सबसे नीचे लिखा गया, "इतिहास साक्षी है कि हनुमान ने राम की और राम ने हनुमान की सदा मदद की"

मोदी से मदद की आस
जाहिर है चिराग के समर्थकों को अभी भी उम्मीद है कि पीएम मोदी अपनी चुप्पी तोड़ेंगे और अपने स्वघोषित 'हनुमान' को इस राजनीतिक संकट से निकलने में मदद करेंगे. चिराग गुट के प्रवक्ता कृष्णा सिंह कल्लू ने कहा कि बीजेपी 2014 से लगातार उनके दल और उनके नेता का समर्थन करती आ रही है. हम लोग भी बीजेपी और मोदी के हर निर्णय में साथ रहे हैं. ऐसे में हमें पूरी उम्मीद है कि इस बार भी बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से हमें समर्थन मिलेगा.

"चिराग पासवान जी नरेंद्र मोदी के हनुमान हैं. इस विपरीत परिस्थिति से उबारने में देश के प्रधानमंत्री जरूर हमारे नेता की मदद करेंगे"- कृष्णा सिंह कल्लू, चिराग समर्थक

'चाचा ने भतीजा को मारा'
इससे पहले भी चिराग समर्थकों ने राजधानी के इनकम टैक्स चौराहे पर पोस्टर लगाया था. जिसमें चिराग को 'बाहुबली' और पशुपति पारस को 'कटप्पा' बताया गया था. जिस तरह फिल्म में 'कटप्पा' ने 'बाहुबली' के पीठ में खंजर खोंप दिया था. समर्थकों के मुताबिक असल जिंदगी में भी चाचा ने भतीजे पर पीछे से वार किया है. लिहाजा लोगों को 'गद्दार चाचा से सावधान' रहने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें- LJP में पोस्टर वार: 'गद्दार चाचा से सावधान'- चिराग गुट ने जारी किया पोस्टर

'पोस्टर पर पोती थी कालिख'
जब से पशुपति पारस की अगुवाई में पांचों सांसदों ने मोर्चा खोला है, तब से ही चिराग समर्थक इन लोगों का विरोध कर रहे हैं. पिछले दिनों भी समर्थकों ने पटना स्थित कार्यालय पहुंचकर जमकर बवाल काटा था. न केवल बागी सांसदों के खिलाफ नारेबाजी की थी, बल्कि उनके पोस्टरों पर कालिख भी पोती थी. इसके अलावे भी जगह-जगह पर विरोध-प्रदर्शन और पुतला दहन किया जा रहा है.

चिराग पासवान ने भी कहा था,''मैंने हनुमान की तरह प्रधानमंत्री जी का हर मुश्किल दौर में साथ दिया, आज जब हनुमान का राजनीतिक वध करने का प्रयास किया जा रहा है, मैं ये विश्वास करता हूं कि ऐसे में राम खामोशी से नहीं देखेंगे''

Last Updated : Jun 28, 2021, 7:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.