पटना: चुनावी साल है और बिहार में संविदा पर काम करने वाले लोग हो या नियोजित शिक्षक लगातार अपनी मांग को लेकर हड़ताल पर हैं और आंदोलन कर रहे हैं. इसको लेकर शिक्षक संघ के नेता चिराग पासवान से मिल रहे हैं. रविवार को शिक्षक संघ के नेता और पैक्स प्रबंधक ने एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान से मुलाकात की.
इस बाबत चिराग पासवान ने कहा कि लोग अपनी समस्या को लेकर आ रहे हैं. हमने शिक्षक संघ और पैक्स प्रबंधक की बातें सुनी. चिराग पासवान ने कहा कि उनकी जो भी मांग हैं, हमारी पार्टी उनकी बातों को सरकार तक पहुंचाएगी. मीडिया से बातचीत के दौरान एलजेपी अध्यक्ष ने बिहार वासियों को होली की बधाई दी. साथ ही देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस से सतर्क रहने को कहा है.
'इस साल नहीं मनाएंगे होली'
वहीं, होली के सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि इस बार हमारे यहां होली का त्योहार नहीं मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारे चाचा पूर्व सांसद रामचंद्र पासवान जी के निधन के कारण परिवार में होली नहीं होगी.