पटना : लोजपा नेता चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव के ऊपर चुटकी लेते हुए कहा कि वो मेरे छोटे भाई हैं. अभी उनमें राजनीतिक परिपक्वता आनी बाकी है. उन्होंने हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ने के सवाल पर पूरी तरह से इसका खंडन किया. उन्होंने कहा कि 15 तारीख को प्रदेश लोजपा अध्यक्ष और मेरे चाचा पशुपति कुमार पारस नामांकन भरेंगे. मैं उनके साथ नामांकन में शामिल रहूंगा.
दरअसल, कुछ दिनों पहले तेजस्वी यादव ने कहा था कि पशुपति पारस हॉस्पिटल में भर्ती हो जाएंगे और चिराग पासवान हाजीपुर से उम्मीदवार होंगे. इस पर चिराग पासवान ने कहा कि तेजस्वी मेरा छोटा भाई है और उसमें अभी बहुत बचपना है. उसे अभी परिपक्व होने की जरूरत है. हमारे चाचा उनके भी चाचा हैं और उन्हें इस तरह से नहीं बोलना चाहिए कि वह हॉस्पिटल में भर्ती हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि दो-तीन दिन ही शेष बचा है इंतजार कीजिए पशुपति कुमार पारस ही हाजीपुर से नामांकन करेंगे.
पिछली बार से ज्यादा हुआ मतदान
चिराग ने कहा कि मैं पूरी तरह से अपने जीत के लिए आश्वस्त हूं. हमारे क्षेत्र में जिस तरीके से मतदान हुआ है यहां पिछली बार से भी ज्यादा मतदान हुआ है. नए मतदाताओं की जुड़ने से यहां के मतदाताओं में बहुत उत्साह का माहौल देखने को मिला है. जिसके कारण मैं पूरे दावे के साथ कह सकता हूं कि इस बार की जीत 2014 से भी बड़ी होगी.
चुनाव में हुआ भीतरघात
जमुई में कई जगहों से वोट बहिष्कार की खबरें आने के सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि जमुई में कई ऐसे सहयोगी रहे हैं जिन्होंने भीतरघात किया है. उन लोगों ने जरूर डिस्टर्ब कराने का प्रयास किया है. लेकिन मैं पिछले 5 सालों से क्षेत्र में रहा हूं इसलिए उनके लाख प्रयासों के बावजूद वह लोग सफल नहीं हो पाए हैं. इस बात का दुख उन लोगों को है. उन्होंने कहा कि बहरहाल 23 तारीख को जब नतीजे आएंगे तो सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा.
हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ने का किया खंडन
हाजीपुर से चुनाव लड़ने के सवाल पर चिराग पासवान ने खंडन करते हुए कहा कि मैं इस बात को बहुत स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मैं हाजीपुर से नामांकन नहीं भरने जा रहा हूं. यह भी मेरे कुछ सहयोगी जो भीतरघात कर रहे हैं. वे इस बात का भ्रम फैला रहे हैं कि जमुई के परिणाम अच्छे नहीं रहेंगे इसलिए हाजीपुर जा रहा हूं. मैं हाजीपुर से नामांकन नहीं भर रहा हूं. यह अपने आप में दिखाता है कि मैं जमुई में जीत को लेकर कितना कॉन्फिडेंट हूं.
मोदी को दिया श्रेय
सैनिकों के नाम पर वोट मांगने के मामले पर सैनिकों द्वारा राष्ट्रपति को दिए गए पत्र पर उन्होंने कहा कि सेना कभी कमजोर नहीं थी. मगर राजनीतिक इच्छा शक्ति कमजोर थी. नरेंद्र मोदी की सरकार में पूरे विश्व से लेकर अंतरिक्ष तक भारत की साख बढ़ी है. मोदी सरकार ने सेना का मनोबल बढ़ाने का काम किया है इसका श्रेय मोदी जी को मिलना चाहिए.
योगी आदित्यनाथ द्वारा भारतीय सेना को मोदी सेना कहे जाने पर चिराग ने कहा कि यह शब्द भारतीय सेना के लिए सही नहीं है. उन्होंने कहा कि हो सकता है बातों बातों में वह कह गए होंगे लेकिन इसका परिपेक्ष वह नहीं होगा जिसका मतलब लोग निकाल रहे हैं.
मैं नामांकन में रहूंगा उनके साथ शामिल
चिराग पासवान ने जमुई से अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त होते हुए कहा कि इस बार की जीत 2014 से भी बड़ी होगी. हाजीपुर से चुनाव लड़ने की खबरों का पूरी तरह से चिराग पासवान ने खंडन किया और कहा कि वहां से हमारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और हमारे चाचा पशुपति कुमार पारस नामांकन करेंगे और 15 तारीख को उनके नामांकन में मैं शामिल जरूर रहूंगा.