पटना: लोजपा सांसद चिराग पासवान ने पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव के पक्ष में रोड शो किया. चिराग ने फुलवारी शरीफ और दानापुर के कई इलाकों में रोड शो किया. इसकी शुरुआत चूहड़मल नगर से हुई जो नवादा-भूसौला-दानापुर, जानीपुर, खगौल, गाड़ीखाना, रामपुर, लखनी बीघा और उसरी होते हुए कई इलाकों से गुजरा और गोला रोड पर जाकर समाप्त हुआ.
बता दें कि 19 मई को लोकसभा के अंतिम चरण का चुनाव है. चुनाव में बचे मात्र 2 दिनों में सभी राजनीतिक पार्टियां पुरजोर कोशिश में लगी हुई हैं. सभी दलों ने अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. अंतिम चरण में पटना के पाटलिपुत्र और पटना साहिब सीट पर चुनाव होना है. इसे लेकर भाजपा के साथ एनडीए के अन्य घटक दल भी चुनाव प्रचार में खासा व्यस्त हैं. सभी स्टार प्रचारक लगातार सुबह शाम जनता के बीच जाकर जनाधार जुटाने की जुगत में लगे हैं.
19 मई को आखिरी चरण
बुधवार की सुबह जहां पाटलिपुत्र, जहानाबाद और पटना साहिब सीट के प्रत्याशियों के लिए पालीगंज में पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार किया तो वहीं देर शाम लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान के बेटे और जमुई के वर्तमान सांसद सह प्रत्याशी चिराग पासवान ने पाटलिपुत्र से भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव के लिए रोड शो निकाला.
समर्थकों की काफी भीड़ दिखी
इस दौरान एनडीए कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ देखी गई. रोड शो के दौरान मोदी-मोदी के नारों के साथ रामकृपाल यादव जिंदाबाद, चिराग पासवान जिंदाबाद के नारे लगते रहे. इसी बीच चिराग पासवान ने पाटलिपुत्र से रामकृपाल यादव को दोबारा जिता कर देश में दोबारा बनने वाली मोदी सरकार के हाथ को मजबूत करने की अपील की.