ETV Bharat / state

'दिल से चाहता हूं कि चाचा केंद्रीय मंत्री बन जाएं, लेकिन...'

चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने कहा है कि बदनामी मोल लेने के बाद चाचा को निश्चित तौर पर केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिलनी चाहिए, लेकिन अगर एलजेपी कोटे से मंत्री बनाया जाएगा तो हमें ऐतराज होगा.

चिराग पासवान
चिराग पासवान
author img

By

Published : Jul 6, 2021, 4:30 PM IST

पटना: केंद्र की मोदी मंत्रिमंडल (Expansion of Modi cabinet) में पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras ) के शामिल होने की चर्चा तेज है. इस बीच उनके भतीजे और एलजेपी नेता चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने इस पर तल्ख प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि निर्दलीय सांसद के तौर पर वो केंद्रीय मंत्री बनें, हमें कोई आपत्ति नहीं होगी, लेकिन एलजेपी कोटे से मंत्री बनना मंजूर नहीं होगा.

ये भी पढ़ें- Modi Cabinet Expansion: रेस में शामिल नेताओं की बढ़ी धड़कनें

बदनामी का फल तो मिलना चाहिए
मैं दिल से चाहता हूं कि जब उन्होंने इतनी बदनामी मोल ली, इतना कुछ झेला तो उनकी महत्वाकांक्षा पूरी हो. उन्होंने कहा कि यहां पर तकनीकी तौर पर कुछ चीजें स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि वे निर्दलीय सांसद के तौर पर तो मंत्री बन सकते हैं, लेकिन एलजेपी एमपी के रूप में केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हो सकते हैं. क्योंकि पांचों बागी सांसदों को पार्टी से निकाला जा चुका है.

चिराग पासवान का बयान

"मैं दिल से चाहता हूं कि जब उन्होंने इतनी बदनामी मोल ली, इतना कुछ झेला तो उनकी महत्वाकांक्षा पूरी हो"- चिराग पासवान, नेता, एलजेपी

पीएम मोदी को लिखा पत्र
चिराग ने कहा कि उन पांचों सांसदों के निष्कासन की जानकारी चुनाव आयोग को पहले ही दे दी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी हमने पत्र लिखकर इस बात की औपचारिक जानकारी दे दी गई है.

...तो कोर्ट में भी जाऊंगा
एलजेपी नेता ने कड़े लहजे में कहा कि किसी को भी मंत्री बनाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेषाधिकार है, लेकिन अगर चाचा को लोक जनशक्ति पार्टी के कोटे से मंत्री बनाया जाएगा तो हमें इस पर आपत्ति होगी. जरूरत पड़ी तो इसके खिलाफ हमलोग न्यायालय भी जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- मंत्रिमंडल में शामिल करना पीएम का विशेषाधिकार: तारकिशोर प्रसाद

नीतीश कुमार पर निशाना
चिराग ने इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि जेडीयू ही ऐसी पार्टी है कि जिसने मेरे पिताजी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि नहीं दी. जिस तरह से मेरे चाचा आज नीतीश कुमार के साथ होकर रामविलास पासवान के अरमानों को कुचलने का काम कर रहे हैं, वह जनता देख रही है.

चर्चा में बिहार से कई नाम
आपको बताएं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के मंत्रिमंडल (Modi Cabinet) का विस्‍तार होना है. इसमें 20 नए चेहरे शामिल किए जा सकते हैं. मोदी कैबिनेट में अभी 53 मंत्री शामिल हैं. वहीं जदयू को पहली बार मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. लोजपा में बगावत करने वाले पशुपति पारस की दावेदारी भी मजबूत मानी जा रही है. बीजेपी से सुशील कुमार मोदी भी मंत्री बन सकते हैं.

पटना: केंद्र की मोदी मंत्रिमंडल (Expansion of Modi cabinet) में पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras ) के शामिल होने की चर्चा तेज है. इस बीच उनके भतीजे और एलजेपी नेता चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने इस पर तल्ख प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि निर्दलीय सांसद के तौर पर वो केंद्रीय मंत्री बनें, हमें कोई आपत्ति नहीं होगी, लेकिन एलजेपी कोटे से मंत्री बनना मंजूर नहीं होगा.

ये भी पढ़ें- Modi Cabinet Expansion: रेस में शामिल नेताओं की बढ़ी धड़कनें

बदनामी का फल तो मिलना चाहिए
मैं दिल से चाहता हूं कि जब उन्होंने इतनी बदनामी मोल ली, इतना कुछ झेला तो उनकी महत्वाकांक्षा पूरी हो. उन्होंने कहा कि यहां पर तकनीकी तौर पर कुछ चीजें स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि वे निर्दलीय सांसद के तौर पर तो मंत्री बन सकते हैं, लेकिन एलजेपी एमपी के रूप में केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हो सकते हैं. क्योंकि पांचों बागी सांसदों को पार्टी से निकाला जा चुका है.

चिराग पासवान का बयान

"मैं दिल से चाहता हूं कि जब उन्होंने इतनी बदनामी मोल ली, इतना कुछ झेला तो उनकी महत्वाकांक्षा पूरी हो"- चिराग पासवान, नेता, एलजेपी

पीएम मोदी को लिखा पत्र
चिराग ने कहा कि उन पांचों सांसदों के निष्कासन की जानकारी चुनाव आयोग को पहले ही दे दी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी हमने पत्र लिखकर इस बात की औपचारिक जानकारी दे दी गई है.

...तो कोर्ट में भी जाऊंगा
एलजेपी नेता ने कड़े लहजे में कहा कि किसी को भी मंत्री बनाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेषाधिकार है, लेकिन अगर चाचा को लोक जनशक्ति पार्टी के कोटे से मंत्री बनाया जाएगा तो हमें इस पर आपत्ति होगी. जरूरत पड़ी तो इसके खिलाफ हमलोग न्यायालय भी जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- मंत्रिमंडल में शामिल करना पीएम का विशेषाधिकार: तारकिशोर प्रसाद

नीतीश कुमार पर निशाना
चिराग ने इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि जेडीयू ही ऐसी पार्टी है कि जिसने मेरे पिताजी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि नहीं दी. जिस तरह से मेरे चाचा आज नीतीश कुमार के साथ होकर रामविलास पासवान के अरमानों को कुचलने का काम कर रहे हैं, वह जनता देख रही है.

चर्चा में बिहार से कई नाम
आपको बताएं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के मंत्रिमंडल (Modi Cabinet) का विस्‍तार होना है. इसमें 20 नए चेहरे शामिल किए जा सकते हैं. मोदी कैबिनेट में अभी 53 मंत्री शामिल हैं. वहीं जदयू को पहली बार मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. लोजपा में बगावत करने वाले पशुपति पारस की दावेदारी भी मजबूत मानी जा रही है. बीजेपी से सुशील कुमार मोदी भी मंत्री बन सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.