ETV Bharat / state

'बिहार में अस्पताल होता तो CM दिल्ली नहीं जाते', राम मंदिर को लेकर तेजस्वी के बयान पर चिराग पासवान

अयोध्या राम मंदिर को लेकर तेजस्वी यादव के बयान पर चिरागस पासवान ने पलटवार किया. कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि मंदिर के बदले अस्पताल की जरूरत है, लेकिन यूपी नहीं बल्कि बिहार में उसकी जरूरत है. पढ़ें पूरी खबर.

तेजस्वी यादव के बयान पर चिराग पासवान का पलटवार
तेजस्वी यादव के बयान पर चिराग पासवान का पलटवार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 6, 2024, 7:27 PM IST

लोजपा(R) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान

पटनाः लोजपा(R) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव का राम मंदिर वाले बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने इस दौरान बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाए. कहा कि तेजस्वी यादव ने सही कहा कि मंदिर से ज्यादा अस्पतालों की जरूरत है, लेकिन उन्हें अपने बिहार की हालात को देखना चाहिए. चिराग का कहना है कि अगर बिहार में अस्पताल रहती तो सीएम नीतीश कुमार मोतियाबिंद का इलाज कराने के लिए चार्टर प्लेन से दिल्ली नहीं जाते.

"अयोध्या में अस्पताल बनाने की जिनको इतनी ज्यादा चिंता है, वो पहले बिहार के अस्पतालों का हाल देखें. बिहार एक ऐसा राज्य है, जिसपर देश ही नहीं दुनियां हंसती है. मोतियाबिंद के ऑपरेशन में किस तरीके से मुजफ्फरपुर में आंखें निकालनी पड़ी. सीएम नीतीश कुमार मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने के लिए चार्टर प्लेन से दिल्ली जाते हैं. तेजस्वी यादव ने बिलकुल सही कहा कि मंदिरों से ज्यादा अस्पताल की जरूरत है, लेकिन यूपी नहीं बल्कि बिहार में इसकी जरूरत है." -चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोजपा(R)

'बिहार में अस्पतालों की जरूरत': चिराग पासवान शनिवार को पटना में मीडिया को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अस्पतालों की कहीं जरूरत नहीं है. खास कर अयोध्या में अस्पतालों की कोई कमी नहीं है. अस्पताल की अगर जरूरत है तो बिहार में इसकी व्यवस्था होनी चाहिए. उन्होंने मुजफ्फरपुर की घटना को याद दिलाते हुए कहा कि अगर बिहार में स्वास्थ्य की व्यवस्था होती तो मेतियाबिंद के इलाज में लोगों की आंखें नहीं निकालनी पड़ती.

क्या बोले थे तेजस्वी यादवः बुधवार को तेजस्वी यादव मधुबनी में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान राम मंदिर को लेकर भाषण में अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि लाखों करोड़ों रुपए से राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. इससे कितने लोगों को शिक्षा, कितने लोगों को चिकित्सा और कितने लोगों को नौकरी मिल जाती. भगवान राम को क्या चाहिए कि लोग सुखी और संपन्न रहे. लोग सुखी और संपन्न तभी होंगे, जब शिक्षा, चिकित्सा और नौकरी मिलेगी. तेजस्वी यादव के इस बयान को लेकर सियासत हो रही है. सुशील मोदी ने इनके बयान को लेकर चैलेंज किया है.

यह भी पढ़ें 'हिम्मत है तो सारे मंदिर-मस्जिद तोड़ कर अस्पताल बनवायें', सुशील मोदी का तेजस्वी यादव को चैलेंज

पौराणिक समय से ही शुभ कार्यों में विघ्न डालते आ रहे हैं 'असुर', तेजस्वी यादव भी वही - मनोज तिवारी

लोजपा(R) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान

पटनाः लोजपा(R) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव का राम मंदिर वाले बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने इस दौरान बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाए. कहा कि तेजस्वी यादव ने सही कहा कि मंदिर से ज्यादा अस्पतालों की जरूरत है, लेकिन उन्हें अपने बिहार की हालात को देखना चाहिए. चिराग का कहना है कि अगर बिहार में अस्पताल रहती तो सीएम नीतीश कुमार मोतियाबिंद का इलाज कराने के लिए चार्टर प्लेन से दिल्ली नहीं जाते.

"अयोध्या में अस्पताल बनाने की जिनको इतनी ज्यादा चिंता है, वो पहले बिहार के अस्पतालों का हाल देखें. बिहार एक ऐसा राज्य है, जिसपर देश ही नहीं दुनियां हंसती है. मोतियाबिंद के ऑपरेशन में किस तरीके से मुजफ्फरपुर में आंखें निकालनी पड़ी. सीएम नीतीश कुमार मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने के लिए चार्टर प्लेन से दिल्ली जाते हैं. तेजस्वी यादव ने बिलकुल सही कहा कि मंदिरों से ज्यादा अस्पताल की जरूरत है, लेकिन यूपी नहीं बल्कि बिहार में इसकी जरूरत है." -चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोजपा(R)

'बिहार में अस्पतालों की जरूरत': चिराग पासवान शनिवार को पटना में मीडिया को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अस्पतालों की कहीं जरूरत नहीं है. खास कर अयोध्या में अस्पतालों की कोई कमी नहीं है. अस्पताल की अगर जरूरत है तो बिहार में इसकी व्यवस्था होनी चाहिए. उन्होंने मुजफ्फरपुर की घटना को याद दिलाते हुए कहा कि अगर बिहार में स्वास्थ्य की व्यवस्था होती तो मेतियाबिंद के इलाज में लोगों की आंखें नहीं निकालनी पड़ती.

क्या बोले थे तेजस्वी यादवः बुधवार को तेजस्वी यादव मधुबनी में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान राम मंदिर को लेकर भाषण में अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि लाखों करोड़ों रुपए से राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. इससे कितने लोगों को शिक्षा, कितने लोगों को चिकित्सा और कितने लोगों को नौकरी मिल जाती. भगवान राम को क्या चाहिए कि लोग सुखी और संपन्न रहे. लोग सुखी और संपन्न तभी होंगे, जब शिक्षा, चिकित्सा और नौकरी मिलेगी. तेजस्वी यादव के इस बयान को लेकर सियासत हो रही है. सुशील मोदी ने इनके बयान को लेकर चैलेंज किया है.

यह भी पढ़ें 'हिम्मत है तो सारे मंदिर-मस्जिद तोड़ कर अस्पताल बनवायें', सुशील मोदी का तेजस्वी यादव को चैलेंज

पौराणिक समय से ही शुभ कार्यों में विघ्न डालते आ रहे हैं 'असुर', तेजस्वी यादव भी वही - मनोज तिवारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.