पटनाः लोजपा सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) को एक बड़ा झटका लगा है. संपदा निदेशालय (Directorate of Estates) ने नई दिल्ली के 12 जनपथ में स्थित उनके पिता स्व. रामविलास पासवान को मिले आवास को खाली करने का आदेश जारी कर दिया गया है. बता दें कि यह आदेश 14 जुलाई को ही जारी किया गया था, जिसके बाद चिराग पासवान ने कुछ समय का वक्त मांगा था.
इसे भी पढ़ें- राज्यपाल से मिले चिराग पासवान, कहा- अपराध पर नियंत्रण खो चुकी है नीतीश सरकार
शहरी विकास मंत्रालय के तहत आने वाले संपदा निदेशालय की ओर से 14 जुलाई को ये आदेश जारी किया गया था जिसके बाद चिराग ने थोड़ा वक्त मांगा था. बता दें कि 12 जनपथ स्थित बंगले को दिवंगत रामविलास पासवान को तीन दशक पहले मुहैया कराई गई थी. जिसके बाद से वे लगातार इसी बंगले में रह रहे थे. रामविलास पासवान के निधन के बाद उनके बेटे चिराग पासवान अपनी मां के साथ उस बंगले में रह रहे हैं.
अब देखना होगा कि बंगला खाली करने के संबंध में नोटिस मिलने के बाद चिराग पासवान का अगला कदम क्या होगा? हालांकि, सूत्र बताते हैं कि चिराग अपने पिता रामविलास पासवान की पहली बरसी तक इसी बंगले में रहना चाहते थे. आठ अक्टूबर को रामविलास पासवान की पहली बरसी होगी.
इसे भी पढे़ं- चिराग को जान का खतरा! LJP नेताओं ने की सुरक्षा बढ़ाने की मांग, DGP से समय नहीं मिलने पर जताई आपत्ति
बता दें कि लोजपा में टूट होने के बाद चिराग पासवान इन दिनों अलग-थलग पड़े हुए हैं. बिहार में लगातार आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं. एक तरफ अपने चाचा पशुपति कुमार पारस के हाथों पार्टी छिन जाने का डर है तो दूसरी तरफ बंगला खाली करने का आदेश भी उनके लिए बड़ा झटका है.