पटना: राम मंदिर निर्माण में दान देने का सिलसिला लगातार जारी है. कारोबारियों और नेताओं द्वारा मंदिर निर्माण में खुलकर दान दिया जा रहा है. इसी कड़ी में लोजपा प्रमुख ने भी मंदिर निर्माण में अपना योगदान दिया है. चिराग ने मंदिर निर्माण में दान दिया है. उन्होंने मंदिर निर्माण में 1.11 लाख रुपये का दान दिया है.
इस मौके पर चिराग पासवान ने कहा कि वंचित वर्ग से आने वाली प्रभु श्रीराम की परम भक्त शबरी का वंशज होने के नाते यह हमारा कर्तव्य है कि हम भी मंदिर निर्माण में योगदान दें. उन्होंने कहा कि आज मैंने भी मंदिर निर्माण में छोटा सा योगदान दिया है.
-
वंचित वर्ग से आने वाली श्रीराम की परमभक्त माता शबरी का वंशज होने के नाते यह कर्तव्य हम सब का है कि अपनी अपनी सहभागिता भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण में दे।मेरे तरफ से भी एक छोटा योगदान आज मंदिर निर्माण के लिए पटना में दिया गया है। pic.twitter.com/nFFe6ZRuRd
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) February 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">वंचित वर्ग से आने वाली श्रीराम की परमभक्त माता शबरी का वंशज होने के नाते यह कर्तव्य हम सब का है कि अपनी अपनी सहभागिता भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण में दे।मेरे तरफ से भी एक छोटा योगदान आज मंदिर निर्माण के लिए पटना में दिया गया है। pic.twitter.com/nFFe6ZRuRd
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) February 27, 2021वंचित वर्ग से आने वाली श्रीराम की परमभक्त माता शबरी का वंशज होने के नाते यह कर्तव्य हम सब का है कि अपनी अपनी सहभागिता भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण में दे।मेरे तरफ से भी एक छोटा योगदान आज मंदिर निर्माण के लिए पटना में दिया गया है। pic.twitter.com/nFFe6ZRuRd
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) February 27, 2021
यह भी पढ़ें: राजू ने 'मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस' से 'भारत रत्न' तक का सफर किया तय, जानें खासियत
आज समाज को श्रीराम और शबरी के बीच के असीम प्रेम को समझना होगा. दलित समाज के सभी भाइयों-बहनों को प्रेम और सम्मान की जरूरत है. ताकि समाज में हमेशा प्रेम और सम्मान का भाव बना रहे. मुझे माता शबरी के वंशज होने पर गर्व है.-चिराग पासवान, लोजपा प्रमुख