ETV Bharat / state

चिराग पासवान ने फिर दोहरायी राष्ट्रीय युवा आयोग की मांग- 'जाति-धर्म से ऊपर युवाओं की चिंता जरूरी' - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर अपनी मांग दोहराते हुए चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने कहा कि जब महिला आयोग, बाल आयोग, अल्पसंख्यक आयोग और एससी-एसटी आयोग गठित हो सकता है, तो युवाओं के लिए राष्ट्रीय युवा आयोग के गठन में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए.

चिराग पासवान
चिराग पासवान
author img

By

Published : Aug 12, 2021, 6:05 PM IST

पटना: एलजेपी नेता चिराग पासवान (LJP Leader Chirag Paswan) ने अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस (International Youth Day) पर एक बार फिर राष्ट्रीय युवा आयोग (National Youth Commission) के गठन की मांग की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैं युवाओं की मांग को पुनः दोहराना चाहता हूं. हमें जाति और धर्म से ऊपर उठकर युवा जमात को आगे बढ़ाने की चिंता करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी ने युवाओं में भरा उत्साह- 'अपने सकारात्मक ऊर्जा को समाज और राष्ट्र की सेवा में लगाएं'

जमुई सांसद चिराग पासवान ने ट्वीट कर लिखा, 'आज अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर मैं भारत के युवाओं की मांग को पुनः दोहराना चाहता हूं. भारत को युवाओं का देश कहा जाता है. आंकड़ों के लिहाज से भारत दुनिया में सबसे ज्यादा युवा आबादी वाला देश है. लगभग 65% देश की आबादी 35 वर्ष से कम है.'

  • आज 'अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस' पर मैं भारत के युवाओं की मांग को पुनः दोहराना चाहता हूँ। भारत को युवाओं का देश कहा जाता है। आंकड़ों के लिहाज से भारत दुनिया में सबसे ज्यादा युवा आबादी वाला देश है। लगभग 65% देश की आबादी 35 वर्ष से कम है।

    — युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) August 12, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अपने दूसरे ट्वीट में चिराग ने लिखा, 'जब देश में महिलाओं के लिए महिला आयोग, बच्चों के लिए बाल आयोग, अल्पसंख्यक आयोग और अनुसूचित जाति जनजाति आयोग गठित हो सकता है, तो फिर युवा देश में युवाओं के लिए राष्ट्रीय युवा आयोग के गठन में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए.'

एलजेपी नेता ने एक और ट्वीट में लिखा, 'युवा एक तरफ जहां देश के लिए यह एक ताकत है तो वहीं दूसरी तरफ एक बड़ी जिम्मेदारी भी. ऐसे में मेरा मानना यह है कि अगर हमारे देश में राष्ट्रीय युवा आयोग का गठन किया जाता है तो हम आसानी से देश के युवाओं की परेशानियों का हल ढूंढ पाएंगे.'

  • जब देश में महिलाओं के लिए महिला आयोग, बच्चों के लिए बाल आयोग, अल्पसंख्यक आयोग और अनुसूचित जाति जनजाति आयोग गठित हो सकता है तो फिर युवा देश में युवाओं के लिए राष्ट्रीय युवा आयोग के गठन में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।

    — युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) August 12, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक अन्य ट्वीट में चिराग पासवान ने लिखा, 'इससे ना सिर्फ युवाओं के रोजगार की समस्या का हल होगा बल्कि जिस भी क्षेत्र में युवा अपना कौशल दिखाना चाहते है, उसमें भी राष्ट्रीय युवा आयोग महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में एक सफल कदम साबित होगा.

ये भी पढ़ें: यूपी विधानसभा चुनाव: LJP का नहीं है जनाधार, जाति के आधार पर लड़ेगी चुनाव

वहीं, इस बारे में जानकारी देते हुए एलजेपी प्रवक्ता चंदन सिंह ने कहा कि पहले भी चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और वित्त मंत्री को युवा आयोग के लिए एक ज्ञापन सौंपा था. साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री (CM Nitish Kumar) को भी युवा आयोग का गठन करने का सुझाव दिया गया था, लेकिन उसे अमल में नहीं लिया जा रहा है.

चंदन सिंह ने कहा कि बिहार में युवाओं की आबादी तकरीबन 65 फीसदी है. देश का सबसे युवा राज्य बिहार है. ऐसे में एलजेपी का आग्रह है कि सीएम नीतीश कुमार राजनीति से ऊपर उठकर, बिहार के तमाम युवाओं को ध्यान में रखकर युवा आयोग के गठन के लिए पर तत्काल पहल करें.

पटना: एलजेपी नेता चिराग पासवान (LJP Leader Chirag Paswan) ने अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस (International Youth Day) पर एक बार फिर राष्ट्रीय युवा आयोग (National Youth Commission) के गठन की मांग की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैं युवाओं की मांग को पुनः दोहराना चाहता हूं. हमें जाति और धर्म से ऊपर उठकर युवा जमात को आगे बढ़ाने की चिंता करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी ने युवाओं में भरा उत्साह- 'अपने सकारात्मक ऊर्जा को समाज और राष्ट्र की सेवा में लगाएं'

जमुई सांसद चिराग पासवान ने ट्वीट कर लिखा, 'आज अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर मैं भारत के युवाओं की मांग को पुनः दोहराना चाहता हूं. भारत को युवाओं का देश कहा जाता है. आंकड़ों के लिहाज से भारत दुनिया में सबसे ज्यादा युवा आबादी वाला देश है. लगभग 65% देश की आबादी 35 वर्ष से कम है.'

  • आज 'अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस' पर मैं भारत के युवाओं की मांग को पुनः दोहराना चाहता हूँ। भारत को युवाओं का देश कहा जाता है। आंकड़ों के लिहाज से भारत दुनिया में सबसे ज्यादा युवा आबादी वाला देश है। लगभग 65% देश की आबादी 35 वर्ष से कम है।

    — युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) August 12, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अपने दूसरे ट्वीट में चिराग ने लिखा, 'जब देश में महिलाओं के लिए महिला आयोग, बच्चों के लिए बाल आयोग, अल्पसंख्यक आयोग और अनुसूचित जाति जनजाति आयोग गठित हो सकता है, तो फिर युवा देश में युवाओं के लिए राष्ट्रीय युवा आयोग के गठन में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए.'

एलजेपी नेता ने एक और ट्वीट में लिखा, 'युवा एक तरफ जहां देश के लिए यह एक ताकत है तो वहीं दूसरी तरफ एक बड़ी जिम्मेदारी भी. ऐसे में मेरा मानना यह है कि अगर हमारे देश में राष्ट्रीय युवा आयोग का गठन किया जाता है तो हम आसानी से देश के युवाओं की परेशानियों का हल ढूंढ पाएंगे.'

  • जब देश में महिलाओं के लिए महिला आयोग, बच्चों के लिए बाल आयोग, अल्पसंख्यक आयोग और अनुसूचित जाति जनजाति आयोग गठित हो सकता है तो फिर युवा देश में युवाओं के लिए राष्ट्रीय युवा आयोग के गठन में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।

    — युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) August 12, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक अन्य ट्वीट में चिराग पासवान ने लिखा, 'इससे ना सिर्फ युवाओं के रोजगार की समस्या का हल होगा बल्कि जिस भी क्षेत्र में युवा अपना कौशल दिखाना चाहते है, उसमें भी राष्ट्रीय युवा आयोग महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में एक सफल कदम साबित होगा.

ये भी पढ़ें: यूपी विधानसभा चुनाव: LJP का नहीं है जनाधार, जाति के आधार पर लड़ेगी चुनाव

वहीं, इस बारे में जानकारी देते हुए एलजेपी प्रवक्ता चंदन सिंह ने कहा कि पहले भी चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और वित्त मंत्री को युवा आयोग के लिए एक ज्ञापन सौंपा था. साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री (CM Nitish Kumar) को भी युवा आयोग का गठन करने का सुझाव दिया गया था, लेकिन उसे अमल में नहीं लिया जा रहा है.

चंदन सिंह ने कहा कि बिहार में युवाओं की आबादी तकरीबन 65 फीसदी है. देश का सबसे युवा राज्य बिहार है. ऐसे में एलजेपी का आग्रह है कि सीएम नीतीश कुमार राजनीति से ऊपर उठकर, बिहार के तमाम युवाओं को ध्यान में रखकर युवा आयोग के गठन के लिए पर तत्काल पहल करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.