ETV Bharat / state

छात्रों के समर्थन में उतरे चिराग, बोले- 'ये तुगलकी फरमान, नहीं खाली होगा अंबेडकर छात्रावास' - ambedkar hostel

पटना स्थित अंबेडकर छात्रावास को खाली करने का सरकार के द्वारा जारी आदेश के बाद छात्र नाराज हैं. वे इसे तुगलकी फरमान बता रहे हैं. वहीं, अब उनके समर्थन में चिराग पासवान भी उतर चुके हैं. पढ़ें पूरी खबर...

chirag-paswan
chirag-paswan
author img

By

Published : Sep 23, 2021, 7:23 PM IST

पटनाः राजधानी पटना स्थित राजकीय अंबेडकर कल्याण छात्रावास (Ambedkar Hostel) को सैनिटाइजेशन कार्य के लिए खाली करने के आदेश का छात्र विरोध कर रहे हैं. इसी कड़ी में लोजपा सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) अंबेडकर छात्रावास पहुंचे और छात्रों का हौसला बढ़ाया. उन्होंने सरकार के फरमान को तुगलकी बताते हुए कई गंभीर आरोप लगाए.

इसे भी पढ़ें- प्रदर्शन कर रहे BSCC अभ्यर्थियों के समर्थन में उतरे चिराग, कहा- एक और घोटाले की तैयारी में है सरकार

"महज कुछ घंटों के कार्य के लिए पूरे छात्रावास परिसर को खाली करवाना कहीं से भी अनुचित नहीं है. यह सरकार दलित छात्र विरोधी है. सरकार नहीं चाहती है कि अनुसूचित जाति-जनजाति के बच्चे पढ़े. छात्रावास खाली कराने का एकमात्र मकसद इन दलित छात्रों को पढ़ाई से वंचित करना है. अभी छात्रों की कई परीक्षाएं चल रही हैं. इस फैसले का लोजपा विरोध करती है और किसी भी कीमत पर छात्रावास को खाली नहीं होने दिए जाएगा."- चिराग पासवान, लोजपा सांसद

देखें वीडियो

बता दें कि चिराग पासवान गुरुवार को अंबेडकर छात्रावास पहुंचे थे, जहां उन्होंने सबसे पहले बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर छात्रवास का निरीक्षण किया. उन्होंने रामविलास पासवान की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया. इसके बाद उन्होंने छात्रों की हितों को रखते हुए बिहार की नीतीश सरकार पर कई गंभी आरोप लगाए. चिराग पासवान ने बिहार को भ्रष्टाचार का बड़ा अड्डा बताया है.

इसे भी पढ़ें- लोजपा ने साधा निशाना, कहा- पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री को भूल गए सीएम नीतीश

बता दें कि अंबेडकर छात्रवास को खाली करने का आदेश सरकार ने जारी किया है. आदेश में सैनिटाइजेशन कार्य का हवाला दिया गया है. साथ ही कहा गया है कि छात्रावास खाली नहीं करने पर छात्रों के प्रमाणपत्र रद्द कर दिए जाएंगे. इस फरमान का छात्रावास लगातार विरोध कर रहे हैं. वहीं, अब यह राजनीतिक रंग भी ले चुका है.

पटनाः राजधानी पटना स्थित राजकीय अंबेडकर कल्याण छात्रावास (Ambedkar Hostel) को सैनिटाइजेशन कार्य के लिए खाली करने के आदेश का छात्र विरोध कर रहे हैं. इसी कड़ी में लोजपा सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) अंबेडकर छात्रावास पहुंचे और छात्रों का हौसला बढ़ाया. उन्होंने सरकार के फरमान को तुगलकी बताते हुए कई गंभीर आरोप लगाए.

इसे भी पढ़ें- प्रदर्शन कर रहे BSCC अभ्यर्थियों के समर्थन में उतरे चिराग, कहा- एक और घोटाले की तैयारी में है सरकार

"महज कुछ घंटों के कार्य के लिए पूरे छात्रावास परिसर को खाली करवाना कहीं से भी अनुचित नहीं है. यह सरकार दलित छात्र विरोधी है. सरकार नहीं चाहती है कि अनुसूचित जाति-जनजाति के बच्चे पढ़े. छात्रावास खाली कराने का एकमात्र मकसद इन दलित छात्रों को पढ़ाई से वंचित करना है. अभी छात्रों की कई परीक्षाएं चल रही हैं. इस फैसले का लोजपा विरोध करती है और किसी भी कीमत पर छात्रावास को खाली नहीं होने दिए जाएगा."- चिराग पासवान, लोजपा सांसद

देखें वीडियो

बता दें कि चिराग पासवान गुरुवार को अंबेडकर छात्रावास पहुंचे थे, जहां उन्होंने सबसे पहले बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर छात्रवास का निरीक्षण किया. उन्होंने रामविलास पासवान की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया. इसके बाद उन्होंने छात्रों की हितों को रखते हुए बिहार की नीतीश सरकार पर कई गंभी आरोप लगाए. चिराग पासवान ने बिहार को भ्रष्टाचार का बड़ा अड्डा बताया है.

इसे भी पढ़ें- लोजपा ने साधा निशाना, कहा- पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री को भूल गए सीएम नीतीश

बता दें कि अंबेडकर छात्रवास को खाली करने का आदेश सरकार ने जारी किया है. आदेश में सैनिटाइजेशन कार्य का हवाला दिया गया है. साथ ही कहा गया है कि छात्रावास खाली नहीं करने पर छात्रों के प्रमाणपत्र रद्द कर दिए जाएंगे. इस फरमान का छात्रावास लगातार विरोध कर रहे हैं. वहीं, अब यह राजनीतिक रंग भी ले चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.