पटना: लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच तेज प्रताप के बयान पर चिराग पासवान ने तंज कसते हुए कहा है कि उनमें अभी बचपना ज्यादा है उनका यह बयान राजनीतिक अपरिपक्वता को दर्शाता है. वहीं उन्होंने राहुल की रैली में तेजस्वी के शामिल नहीं होने पर भी महागठबंधन पर तंज कसा है.
महागठबंधन के शिवहर के प्रत्याशी को तेज प्रताप ने भाजपा का एजेंट बताया है इस पर चिराग पासवान ने कहा कि उनकी आपस के गठबंधन में ही तालमेल नहीं है. पारिवारिक कलह इस तरह से सतह पर आ गया है कि राजनीतिक द्वेष का वजह बन गया है. किसी दूसरे पर इल्जाम लगाना गलत है लोग देख रहे हैं कि एक ही गठबंधन में रहकर कौन अपना उम्मीदवार खड़ा कर रहा है.
तेज-तेजस्वी पर कसा तंज
चिराग पासवान ने कहा कि दोनों अभी नादान है बचपने में इस तरह की बातें कर रहे हैं. जब राजनीतिक समझ आ जाएगी तब इस तरह की बातें नहीं करेंगे. इस तरह का बयान राजनीतिक अपरिपक्वता दिखाता है. तेजस्वी यादव को राहुल की रैली में नहीं बुलाए जाने पर चिराग पासवान ने महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी जी को क्यों नहीं राहुल जी के मंच पर बुलाया जा रहा है. यह अपने आप में एक बड़ा प्रश्न है. उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सभी घटक दलों के नेता एक साथ मंच पर नहीं देखे जा रहे हैं.
एनडीए में है एकता
चिराग ने कहा कि मुझे अभी तक याद नहीं है कि कौन सा एक ऐसा मंच रहा है जहां राजद के नेता हम के नेता सन ऑफ मल्लाह उपेंद्र कुशवाहा जी और कांग्रेस के नेता एक साथ मंच पर दिखाई पड़े हो. उन्होंने कहा कि वहीं दूसरी ओर हमारे गठबंधन में देखें तो आज पीएम साहब आए हुए हैं तो वहां हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद हैं सीएम साहब मौजूद हैं. बिहार में कोई भी ऐसा लोकसभा क्षेत्र नहीं बचा है जहां हमारे गठबंधन के तीनों बड़े नेताओं ने एक साथ मंच साझा ना किया हो.
महागठबंधन के नेता एक-दूसरे के लिए ईमानदारी से नहीं कर रहे काम
लोजपा नेता ने कहा कि यह हमारे गठबंधन के सहजता को दिखाता है. इससे नीचे के बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं के बीच गठबंधन की मजबूती का संदेश जाता है जो कि महागठबंधन में नहीं दिख रहा है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के कार्यकर्ताओं में अभी भी गठबंधन को लेकर रस्साकशी की उम्मीद है और महागठबंधन के घटक दलों के कोई भी कार्यकर्ता दूसरे दल के लिए ईमानदारी से काम नहीं कर रहे हैं. चिराग पासवान ने कहा कि यही हाल जमुई में भी देखने को मिला जहां राजद के नेता ने महागठबंधन के उम्मीदवार के प्रचार से दूरी बनाए हुए थे.
राहुल की रैली में तेजस्वी को नहीं शामिल करने पर उठाया सवाल
राहुल की रैली में तेजस्वी को मंच साझा करने के लिए नहीं बुलाए जाने पर चिराग पासवान ने महागठबंधन पर तंज कसा है और कहा की तेजस्वी को क्यों नहीं बुलाया गया है यह अपने आप में एक बड़ा प्रश्न है. महागठबंधन की पार्टियों के कार्यकर्ता अपनी पार्टी छोड़ दूसरी पार्टियों के लिए ईमानदारी से काम नहीं कर रहे हैं.