पटना: बिहार विधानसभा के चुनावी संग्राम के बीच लोजपा पर बीजेपी और जदयू द्वारा सियासी भ्रम फैलाने के आरोप लग रहे हैं. आरोपों के बीच लोजपा ने भी अब पलटवार किया है. मुजफ्फरपुर के मीनापुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे चिराग पासवान और वैशाली की सांसद वीणा देवी ने कहा कि अब लोजपा को जनता काफी उम्मीद से देख रही है.
वीणा देवी ने आगे कहा कि यही वजह है कि लोजपा की जनसभाओं में जनता की भारी भीड़ उमड़ रही है. जिसको देखकर विरोधी हताश हो रहे हैं. लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने इटीवी से बात करते हुए बताया कि बिहार की जनता और युवा उनसे जुड़ रहे हैं. विरोधियों को यह वास्तविकता दिख नहीं रही है. चिराग पासवान ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार का जाना पूरी तरह तय हो गया है.