नई दिल्ली/पटना: बिहार में इसी साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. सभी पार्टियां चुनाव की तैयारी में लग गई हैं. लोजपा एनडीए गठबंधन में है. चुनाव के मद्देनजर लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के जमुई से सांसद चिराग पासवान ने बिहार लोजपा नेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये एक बैठक की.
'चुनाव के लिए करें तैयारी'
इस बैठक में बिहार लोजपा अध्यक्ष, बिहार लोजपा के प्रधान महासचिव, सभी जिला प्रभारी व जिलाध्यक्ष सहित बिहार लोजपा के तमाम नेता मौजूद थे. चिराग ने सभी नेताओं को चुनाव के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है. साथ ही जोर-शोर से चुनाव की तैयारी करने का भी निर्देश दिया.
'डिजिटल रैली पर जोर'
बैठक में चिराग पासवान ने कहा कि 'लोजपा नए बिहार के शिल्पकार की भूमिका में रहेगी. सच्चा लोजपाई वही होगा जो बेहतर बिहार बनाने के लिए काम करेगा. वहीं, चिराग ने जल्द विधान सभा के स्तर पर डिजिटल रैली और प्रदेश स्तर पर वर्चूअल तरीके से रैली करने की भी बात कही है.
सभी 243 सीटों पर लोजपा की तैयारी
लोजपा नेता चिराग पासवान ने पार्टी नेताओं से कहा कि पिछले साल के नवंबर से ही लोजपा की सभी 243 सीटों पर तैयारी है. इसमें से जितने सीटों पर लोजपा को लड़ना होगा वह लड़ेगी. जबकि अन्य सीटों पर सहयोगी दलों की मदद करेगी. ताकि बिहार में एनडीए की एक मजबूत सरकार बन सके और वह सरकार 'बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट' के रास्ते पर चल सके.
हर परिस्थिति के लिए रहिए तैयार
चिराग ने लोजपा नेताओं से यह भी कहा कि हर परिस्थिति के लिए तैयार रहिए. चुनाव कैसे और किस स्वरुप में लड़ना है, यह हमपर छोड़ दीजिए. बस आप लोग चुनाव की तैयारी करते रहिए. बता दें ज्यादा सीटें मिले इसके लिए चिराग ने एनडीए पर दबाव बनाना शुरु कर दिया है.