पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के तीसरे चरण को लेकर शनिवार को मतदान होगा. इसको लेकर चिराग पासवान ने लोगों से वोट करने की अपील करते हुए कहा कि हर कोई अपने घर से निकलकर मताधिकार का इस्तेमाल करे. यह चरण प्रमाणित कर देगा कि नीतीश कुमार दुबारा कभी बिहार के सीएम बन पाएंगे.
चिराग पासवान ने कहा कि जैसे पहले दो चरण गए हैं यह चरण भी जाएगा और उम्मीद है कि सबसे बेहतर जाएगा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ लोकजनशक्ति पार्टी को भी अच्छी बढ़त मिल रही है.
"यह हार को कबूलने के तौर पर देखा जाएगा. जो मुख्यमंत्री कहते हैं कि जबतक जनता जाहेगी तबतक सेवा करेंगे. तो अगर आप सेवा करने से मना कर रहे तो स्पष्ट है लोगों ने उन्हें मना कर दिया. जितना आक्रोश उन्हें झेलना पड़ा है तो कहीं न कहीं मुख्यमंत्री को भी स्पष्ट हो गया है कि लोग उन्हें नकार चुके हैं". - चिराग पासवान, लोजपा प्रमुख
चिराग पासवान ने कहा कि अगर नीतीश कुमार ही संन्यास ले लेंगे तो जदयू का तो अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा. तो उन्हें वोट देकर मत को बर्बाद क्यूं किया जाए. उन्होंने सीएम नीतीश को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि संन्यास लेने से जांच न हो ऐसा ना सोचे. मुख्यमंत्री खुद भ्रष्टाचार में लिप्त हैं.