पटना: जेडीयू कोटे से केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singh) के मंत्रालय ने चिराग पासवान को अपना हिंदी सलाहकार (Hindi Adviser ) बनाया है. हिंदी सलाहकार समिति में चिराग पासवान (Chirag Paswan) समेत बिहार के पांच लोग को समिति का सदस्य बनाया गया है.
ये भी पढ़ें- खुद को साबित करने की कोशिश में तेज प्रताप, लालू के आने से पहले बदल गए RJD नेताओं के तेवर
दरअसल, इस्पात मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति का पुनर्गठन किया गया है. जिसमें कई नए चेहरों को शामिल किया गया है. इन्हीं में से एक चौंकाने वाला नाम है चिराग पासवान. चिराग लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष है. हिंदी सलाहकार समिति में नए चेहरों में चिराग पासवान का नाम आते ही यह यह चर्चा तेज हो गई कि जदयू के राजनीतिक दुश्मन होने के बावजूद भी जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने आखिर क्यों चिराग पासवान को गले लगाया है?
सियासी गलियारे में चर्चा है कि जिस चिराग की वजह से जदयू पहले नंबर की पार्टी से तीसरे नंबर की पार्टी बन गई उसके लिए नीतीश के केंद्रीय नेता और मंत्री आरसीपी सिंह की ओर से ऐसी दरियादिली क्यों दिखाई जा रही है?
भारत सरकार द्वारा इस्पात मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति का पुनर्गठन करने के बाद इस्पात मंत्री हिंदी सलाहकार समिति के अध्यक्ष और इस्पात राज्य मंत्री उपाध्यक्ष हैं. इसमें बिहार के पांच लोग समिति के सदस्य बनाए गए हैं. समिति में संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा लोकसभा से सांसद संजय सिंह और सुनील कुमार सोनी जबकि राज्यसभा से दिनेश चंद्र विमल भाई अनावाडिया और नरेश गुजराल को सदस्य बनाया गया है. संसदीय राजभाषा समिति द्वारा नामित सांसद चिराग पासवान और दिनेश चंद्र यादव भी समिति के सदस्य बनाए गए हैं. इस कमेटी में कुल 15 सदस्य, एक अध्यक्ष और एक उपाध्यक्ष बनाए गए हैं.