पटना: प्रदेश के किडजी प्रीस्कूल में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया. यहां चाचा नेहरू के जन्मदिवस के मौके पर सभी बच्चों ने कई प्रकार के कॉस्टयूम पहना और वाद विवाद प्रतियोगिता में हिस्सा लिया.
बाल दिवस के मौके पर चाचा नेहरू को किया याद
दरअसल, हर साल 14 नंवबर को देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू जी का जन्मदिवस मनाया जाता है. इस दिन को बाल दिवस के रुप में भी जाना जाता है. राजधानी के बाढ़ अनुमंडल के भुनेश्वरी चौक के किडजी प्रीस्कूल में बाल दिवस के अवसर पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता सहित कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन किडजी प्रीस्कूल के डायरेक्टर सौरभ कुमार ने चाचा नेहरू के फोटो पर माल्यार्पण कर किया.
बच्चों ने लिया फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग
इस कार्यक्रम में नन्हें-मुन्ने बच्चों ने काफी उत्साह से भाग लिया. फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में कई बच्चे डाकिया, सीता, अंगूर सहित पर्यावरण को स्वच्छ के लिए सेव ट्री सेव अर्थ,चाइल्ड लेबर, सेव चाइल्ड जैसे कॉस्टयूम पहनकर आए. वहीं सैकड़ों बच्चों ने सीख दी कि हमें वृक्ष बचाना चाहिए जिससे पृथ्वी बचेगा.
यह भी पढ़े- बाल दिवस विशेष: विकास के साथ-साथ खेलों में भी देश को आगे बढ़ाना चाहते थें नेहरू
'ऐसे कार्यक्रम से बच्चे होते हैं जागरुक'
किडजी स्कूल के डायरेक्टर सौरव कुमार का कहना है कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों को आगे सीख मिलती है. उन्होंने कहा कि नेहरू जी के जन्म दिवस के अवसर पर इस तरह के कार्यक्रम कई वर्षों से आयोजित किए जा रहे हैं. बच्चों के स्वर्णिम विकास के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाना चाहिए ताकि बच्चों का भविष्य उज्जवल हो.