पटना: पूरा देश आज होली के रंगों से सराबोर है. लोग पूरे उत्साह के साथ इस त्योहार का आनंद ले रहे हैं. वहीं, बिहार सरकार ने कोरोना वायरस से संबंधित गाइडलाइन का पालन करने का आदेश जारी किया है. लोग भले ही रंगों का त्योहार मना रहे हैं लेकिन कई जगहों पर सरकार के निर्देशों का पालन भी किया जा रहा है.
हम आज बात कर रहे हैं बच्चों की होली की. जिन्हें ना ही करोना संक्रमण का डर है और ना ही चिंता. वे बेपरवाह होकर दोस्तों के साथ जमकर होली खेल रहे हैं.
ये भी पढ़ें...दोस्तों की टोली लेकर निकल रहे हैं होली खेलने, तो पहले पढ़ लें ये खबर
डीजे की धुन पर बच्चों ने लगाए ठुमके
दरअसल, बिहार सरकार और पटना जिला प्रशासन ने बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोगों से अपने-अपने घरों में होली मनाने को कहा है. इसके बावजूद होली का रंग ऐसा है वह जो कि सबके सिर पर चढ़कर बोल रहा है. इसी कड़ी में राजधानी पटना के तमाम चौक-चौराहों पर लोग सुबह से ही होली के रंग में डूबे नजर आ रहे हैं.
बच्चों की होली तो देखने लायक है. पटना के सैदपुर नहर के नंद नगर कोहली में मौजूद बच्चे डीजे की धुन पर होली के रंग में सराबोर नजर आ रहे है.
ये भी पढ़ें...बाबा गरीबनाथ संग होली खेलने उमड़े भक्त, एक से बढ़कर एक फगुआ के गीत गाए
बच्चों ने जमकर खेली होली
होली के विभिन्न रंगों में डूबे बच्चे एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही डीजे की धुन पर बच्चे होली के गीतों पर नाचते नजर आ रहे हैं. ऐसे में क्या बड़े और क्या बच्चे, सभी होली के रंगों में सराबोर हैं.