पटना: पिछले दिनों राजधानी में हुई लगातार बारिश ने जलजमाव की स्थिति पैदा कर दी. प्रकृति के कहर से तो फिलहाल राहत मिल गई है. लेकिन, प्रशासनिक लापरवाही का कुछ नहीं हो सका है. कई हफ्ते बीत जाने का बावजूद कई इलाके अभी भी जलमग्न हैं. जिस कारण आम जनजीवन बाधित हो गया है.
दानापुर के सगुना मोड़ स्थित लेखा नगर में अबतक जल निकासी नहीं हो पाई है. नतीजतन, लोगों के दैनिक जीवन में ब्रेक लगा हुआ है. महिलाएं-पुरुष के साथ-साथ बच्चे में इससे खासे प्रभावित हैं. गौरतलब है कि दानापुर को न्यू पटना कहा जाता है. लेकिन, इस बार की बारिश ने पटना के साथ-साथ न्यू पटना को भी डूबो दिया.
जलजमाव के कारण गली में नहीं आ रही गाड़ियां
स्कूल जाने वाले बच्चों को इस पानी के बीच से पढ़ने जाने पड़ रहा है. जिस कारण परिजनों की परेशानी और बढ़ गई है. परिजन कहते हैं कि स्कूल लाने-ले जाने वाली गाड़ी जलजमाव के कारण भीतर गली में नहीं आती है. जिस कारण बच्चे को पहुंचाने-लाने के लिए मेन रोड पर जाना पड़ता है. इससे परेशानी बढ़ गई है.
अभी भी घुटने तक भरा है पानी
गौरतलब है कि लेखा नगर मोहल्ले में अभी भी घुटने भर पानी तक है. इतना ही नहीं बल्कि सगुना मोड़ के आसपास के कई मोहल्लों का भी यही हाल है. लेखा नगर में छोटे बच्चों के लिए कई सारे निजी स्कूल हैं. जिससे मजबूरी में लोगों को इस राह पर आना ही पड़ता है. स्थानीय बताते हैं कि बीते 23 सितंबर से यही हाल है. जल निकासी के लिए कोई प्रयास नहीं हो रहा है. सभी प्रयास राजेंद्र नगर और कंकड़बाग जैसे पटना के इलाकों में दिखाई पड़ रहे हैं.