ETV Bharat / state

किलकारी के बच्चे बॉलीवुड में मचा रहे धमाल, बैक टू बैक कर रहे फिल्में - Patna Kalkari Sanstha

बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं है. पटना किलकारी के बच्चों ने हाल ही में बॉलीवुड की दो फिल्मों में काम किया है. बच्चों ने परीक्षा और भोसले जैसी फिल्मों में अभिनय किया.

पटना किलकारी संस्था
पटना किलकारी संस्था
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 1:43 PM IST

पटना: बिहार के बच्चे इनदिनों बॉलीवुड में अपनी प्रतिभा और अभिनय का लोहा मनवा रहे हैं. राजधानी के किलकारी संस्था के बच्चे भोसले और परीक्षा फिल्मों में काम करते नजर आएंगे. ये बच्चे किलकारी में थिएटर किया करते हैं. आज वह बच्चे बॉलीवुड में बैक टू बैक फिल्में कर रहे हैं.

फिल्म भोसले में काम करने वाले किलकारी के विराट वैभव ने बताया कि ऑडिशन के बाद उन्हें काफी डर लग रहा था. जब मुंबई पहुंचे तो वे बहुत डरे हुए थे. लेकिन धीरे-धीरे सभी चीजें देखने और समझने के बाद उनका डर निकल गया और बेहतर तरीके से अपना अभिनय किया.

patna
किलकारी संस्था, पटना

हौसले फिल्म में किया रोल
विराट वैभव ने हौसले फिल्म में एक छोटे बच्चे का रोल किया. उसमें उसका नाम लालू है. फिल्म यह संदेश देती है कि हमें जाति मजहब से भेदभाव नहीं करना चाहिए बल्कि सभी का सम्मान करना चाहिए. जब फिल्म कर वापस लौटे तो आस पड़ोस के लोग और स्कूल के दोस्तों ने काफी इज्जत देना शुरू किया. बहुत ही अच्छा लग रहा है हमने कभी सोचा नहीं था की फिल्म में काम करेंगे.

सेंटी भी पहुंचे बॉलीवुड में
वहीं परीक्षा फिल्म में अभिनय करने वाले सेंटी ने बताया कि परीक्षा के लिए ऑडिशन मैं सेलेक्ट होने के बाद थोड़ा नर्वस हुए थे कि क्या करना है कैसे करना है. पटना के किलकारी के थिएटर से सीधे रांची में फिल्म करना बहुत ही नया था. अंदर डर था लेकिन खुशी भी बहुत थी. सभी का पूरा सपोर्ट मिला और फिल्म में बेहतर तरीके से हमने अभिनय किया. उन्होंने बताया कि फिल्म में उनका रोल शंभू का है. फिल्म में यह दिखाया गया है कि जो प्रतिभाशाली होते हैं लेकिन उनके पास पैसे नहीं उन्हें शिक्षा प्राप्त करने के लिए काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. समाज में कुछ अच्छे लोग भी होते हैं जो उन्हें सपोर्ट करते हैं और कुछ ऐसे भी जो चाहते हैं कि बच्चे कुछ ना कर पाए.

patna patna
किलकारी

फिल्म का संदेश
फिल्म परीक्षा यह संदेश देती है कि अगर आप प्रतिभाशाली है और निरंतर मेहनत करेंगे तो सभी आपका समर्थन करेंगे. बिहार के सभी बच्चे जो थिएटर करते हैं उन्हें हमें यह कहना चाहेंगे कि आप निरंतर मेहनत करते रहिए सफलता जरूर मिलेगी. क्योंकि हमने भी कभी सोचा नहीं था कि पटना से सीधा रियल फिल्म में पहुंच जाएंगे. बॉलीवुड की बड़ी फिल्में करने का मौका मिलेगा.

पटना: बिहार के बच्चे इनदिनों बॉलीवुड में अपनी प्रतिभा और अभिनय का लोहा मनवा रहे हैं. राजधानी के किलकारी संस्था के बच्चे भोसले और परीक्षा फिल्मों में काम करते नजर आएंगे. ये बच्चे किलकारी में थिएटर किया करते हैं. आज वह बच्चे बॉलीवुड में बैक टू बैक फिल्में कर रहे हैं.

फिल्म भोसले में काम करने वाले किलकारी के विराट वैभव ने बताया कि ऑडिशन के बाद उन्हें काफी डर लग रहा था. जब मुंबई पहुंचे तो वे बहुत डरे हुए थे. लेकिन धीरे-धीरे सभी चीजें देखने और समझने के बाद उनका डर निकल गया और बेहतर तरीके से अपना अभिनय किया.

patna
किलकारी संस्था, पटना

हौसले फिल्म में किया रोल
विराट वैभव ने हौसले फिल्म में एक छोटे बच्चे का रोल किया. उसमें उसका नाम लालू है. फिल्म यह संदेश देती है कि हमें जाति मजहब से भेदभाव नहीं करना चाहिए बल्कि सभी का सम्मान करना चाहिए. जब फिल्म कर वापस लौटे तो आस पड़ोस के लोग और स्कूल के दोस्तों ने काफी इज्जत देना शुरू किया. बहुत ही अच्छा लग रहा है हमने कभी सोचा नहीं था की फिल्म में काम करेंगे.

सेंटी भी पहुंचे बॉलीवुड में
वहीं परीक्षा फिल्म में अभिनय करने वाले सेंटी ने बताया कि परीक्षा के लिए ऑडिशन मैं सेलेक्ट होने के बाद थोड़ा नर्वस हुए थे कि क्या करना है कैसे करना है. पटना के किलकारी के थिएटर से सीधे रांची में फिल्म करना बहुत ही नया था. अंदर डर था लेकिन खुशी भी बहुत थी. सभी का पूरा सपोर्ट मिला और फिल्म में बेहतर तरीके से हमने अभिनय किया. उन्होंने बताया कि फिल्म में उनका रोल शंभू का है. फिल्म में यह दिखाया गया है कि जो प्रतिभाशाली होते हैं लेकिन उनके पास पैसे नहीं उन्हें शिक्षा प्राप्त करने के लिए काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. समाज में कुछ अच्छे लोग भी होते हैं जो उन्हें सपोर्ट करते हैं और कुछ ऐसे भी जो चाहते हैं कि बच्चे कुछ ना कर पाए.

patna patna
किलकारी

फिल्म का संदेश
फिल्म परीक्षा यह संदेश देती है कि अगर आप प्रतिभाशाली है और निरंतर मेहनत करेंगे तो सभी आपका समर्थन करेंगे. बिहार के सभी बच्चे जो थिएटर करते हैं उन्हें हमें यह कहना चाहेंगे कि आप निरंतर मेहनत करते रहिए सफलता जरूर मिलेगी. क्योंकि हमने भी कभी सोचा नहीं था कि पटना से सीधा रियल फिल्म में पहुंच जाएंगे. बॉलीवुड की बड़ी फिल्में करने का मौका मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.