पटना: कोरोना के बाद ब्लैक फंगस ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. बिहार में अब तक 70 से ज्यादा मामले प्रकाश में आए हैं. बिहार सरकार ने एम्स और आईजीआईएमएस को ब्लैक फंगस के इलाज के लिए विशेष तौर पर अधिकृत किया है. सरकार दोनों अस्पतालों को तमाम तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराएगी.
ये भी पढ़ें...मधुबनी में लॉकडाउन का उल्लंघन, 4 दुकान सील
सरकार की चिंता बढ़ी
बिहार में कोरोना ने जहां तांडव मचा रखा है. वहीं ब्लैक फंगस से सरकार की चिंता बढ़ गई है. बिहार में ब्लैक फंगस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. कोरोना संक्रमित होने के बाद लोग ब्लैक फंगस बीमारी का शिकार हो रहे हैं. सरकार ने दवाई तो उपलब्ध करा दी है. लेकिन इस पर खास ध्यान देने के लिए एम्स और आईजीआईएमएस को अधिकृत किया गया है.
विशेषज्ञों की टीम भी गठित
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने कहा कि ब्लैक फंगस को स्वास्थ्य विभाग ने चुनौती के रूप में लिया है और चुनौती से लड़ने की जिम्मेदारी आईजीआईएमएस और एम्स को सौंपी गई है. सरकार दोनों अस्पतालों को तमाम तरह की सुविधाएं मुहैया कराएगी. विशेषज्ञों की टीम भी गठित की जा रही है. ईटीवी भारत के सवाल के जवाब में प्रत्यय अमृत ने कहा कि एस्ट्रॉयड की उपयोगिता को लेकर सरकार विशेषज्ञों की राय के बाद कोई फैसला लेगी.