ETV Bharat / state

CM नीतीश धान अधिप्राप्ति पर करेंगे हाईलेवल मीटिंग, 30 लाख टन खरीद का लक्ष्य - पटना में सीएम की हाई लेवल बैठक

पटना में गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार धान अधिप्राप्ति की उच्च स्तरीय बैठक कर पूरी रिपोर्ट लेंगे. धान अधिप्राप्ति में आ रही समस्याओं को भी दूर करने का निर्देश अधिकारियों को देंगे.

पटना
पटना
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 12:16 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 5:04 PM IST

पटना: बिहार सरकार ने इस साल 30 लाख टन धान खरीद करने का लक्ष्य रखा है. धान अधिप्राप्ति को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज हाई लेवल बैठक करेंगे. वहीं, धान अधिप्राप्ति को लेकर विपक्ष की ओर से कई तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री की यह बैठक महत्वपूर्ण है.

मुख्यमंत्री धान खरीद की अब तक की स्थिति की रिपोर्ट लेंगे और फिर आगे की रणनीति तैयार होगी. बिहार में अब तक 20 लाख टन से अधिक धान की खरीदारी कभी पहले नहीं हुई है. ऐसे सरकार लक्ष्य जरूर 30 लाख टन रखती रही है. यह समीक्षा बैठक मुख्यमंत्री आवास में होगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

इस बार भी नमी किसानों की बड़ी समस्या
बिहार में धान अधिप्राप्ति का कार्य शुरू है लेकिन किसानों के सामने सबसे बड़ी समस्या नमी को लेकर आ रही है. 17 प्रतिशत से अधिक नमी होने के कारण किसानों की धान की खरीद नहीं हो रही है. विपक्ष की ओर से भी पूरे बिहार में धान की खरीदारी नहीं होने का आरोप लगाया जा रहा है. ऐसे सरकार की ओर से लगातार दावे हो रहे हैं. पिछले दिनों कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा था कि अभी बिहार के कई इलाकों में धान की कटाई ही हो रही है और विपक्ष धान बेचने में लगा है. कृषि मंत्री का यह भी दावा था कि पैक्सों को सरकार की ओर से राशि भेज दी गई है और किसान धैर्य रखें उनकी धान की खरीदारी होगी.

धान अधिप्राप्ति की उच्च स्तरीय बैठक
ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार धान अधिप्राप्ति की उच्च स्तरीय बैठक कर पूरी रिपोर्ट लेंगे. धान अधिप्राप्ति में आ रही समस्याओं को भी दूर करने का निर्देश अधिकारियों को देंगे. बिहार में 8463 पैक्सों की धान की अधिप्राप्ति में लगाया गया है, लेकिन इसमें से आधे पैक्स ही अभी धान की अधिप्राप्ति कर रहे हैं. मुख्यमंत्री पैक्सों की धान अधिप्राप्ति की स्थिति पर रिपोर्ट भी लेंगे. बिहार सरकार ने इस बार 30 लाख टन धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य रखा है. ऐसे केंद्र सरकार की ओर से 45 लाख टन धान खरीदने की छूट दी गई है.

कोईलवर पुल के उद्घाटन के बाद दूसरे हाफ में समीक्षा
मुख्यमंत्री धान अधिप्राप्ति की समीक्षा बैठक दूसरे हाफ में करेंगे. गुरुवार को सोन नदी पर बन रहे सिक्स लेन पुल में से 3 लेन का उद्घाटन भी होना है. मुख्यमंत्री भी उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे और ब्रिज के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री धान अधिप्राप्ति की समीक्षा करेंगे.

पटना: बिहार सरकार ने इस साल 30 लाख टन धान खरीद करने का लक्ष्य रखा है. धान अधिप्राप्ति को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज हाई लेवल बैठक करेंगे. वहीं, धान अधिप्राप्ति को लेकर विपक्ष की ओर से कई तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री की यह बैठक महत्वपूर्ण है.

मुख्यमंत्री धान खरीद की अब तक की स्थिति की रिपोर्ट लेंगे और फिर आगे की रणनीति तैयार होगी. बिहार में अब तक 20 लाख टन से अधिक धान की खरीदारी कभी पहले नहीं हुई है. ऐसे सरकार लक्ष्य जरूर 30 लाख टन रखती रही है. यह समीक्षा बैठक मुख्यमंत्री आवास में होगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

इस बार भी नमी किसानों की बड़ी समस्या
बिहार में धान अधिप्राप्ति का कार्य शुरू है लेकिन किसानों के सामने सबसे बड़ी समस्या नमी को लेकर आ रही है. 17 प्रतिशत से अधिक नमी होने के कारण किसानों की धान की खरीद नहीं हो रही है. विपक्ष की ओर से भी पूरे बिहार में धान की खरीदारी नहीं होने का आरोप लगाया जा रहा है. ऐसे सरकार की ओर से लगातार दावे हो रहे हैं. पिछले दिनों कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा था कि अभी बिहार के कई इलाकों में धान की कटाई ही हो रही है और विपक्ष धान बेचने में लगा है. कृषि मंत्री का यह भी दावा था कि पैक्सों को सरकार की ओर से राशि भेज दी गई है और किसान धैर्य रखें उनकी धान की खरीदारी होगी.

धान अधिप्राप्ति की उच्च स्तरीय बैठक
ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार धान अधिप्राप्ति की उच्च स्तरीय बैठक कर पूरी रिपोर्ट लेंगे. धान अधिप्राप्ति में आ रही समस्याओं को भी दूर करने का निर्देश अधिकारियों को देंगे. बिहार में 8463 पैक्सों की धान की अधिप्राप्ति में लगाया गया है, लेकिन इसमें से आधे पैक्स ही अभी धान की अधिप्राप्ति कर रहे हैं. मुख्यमंत्री पैक्सों की धान अधिप्राप्ति की स्थिति पर रिपोर्ट भी लेंगे. बिहार सरकार ने इस बार 30 लाख टन धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य रखा है. ऐसे केंद्र सरकार की ओर से 45 लाख टन धान खरीदने की छूट दी गई है.

कोईलवर पुल के उद्घाटन के बाद दूसरे हाफ में समीक्षा
मुख्यमंत्री धान अधिप्राप्ति की समीक्षा बैठक दूसरे हाफ में करेंगे. गुरुवार को सोन नदी पर बन रहे सिक्स लेन पुल में से 3 लेन का उद्घाटन भी होना है. मुख्यमंत्री भी उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे और ब्रिज के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री धान अधिप्राप्ति की समीक्षा करेंगे.

Last Updated : Dec 15, 2020, 5:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.