ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री ने रग्बी में सब जूनियर राष्ट्रीय चैंपियन बनी टीमों को किया पुरस्कृत - पटना लेटेस्ट न्यूज

बिहार के रग्बी खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय सब जूनियर प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया. सीएम नीतीश कुमार ने उनकी प्रशंसा की. इसके साथ ही चैंपियन टीमों को ढाई-ढाई लाख रुपए के चेक भी दिए. पढ़ें रिपोर्ट..

रग्बी खिलाड़ी पुरस्कृत
रग्बी खिलाड़ी पुरस्कृत
author img

By

Published : Mar 9, 2022, 7:41 PM IST

पटना: सिकंदराबाद में 05 एवं 06 मार्च 2022 को आयोजित रग्बी राष्ट्रीय सब जूनियर प्रतियोगिता में बिहार रग्बी दल के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन (अंडर-14 बालक-बालिका) की सीएम नीतीश कुमार ने प्रशंसा की. बालिका एवं बालक दोनों वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर आज मुख्यमंत्री ने बिहार विधानमण्डल के विस्तारित भवन में चैम्पियन टीमों को ढाई-ढाई लाख रुपये का चेक प्रदान (Chief Minister Rewarded Teams Made National Champions in Rugby) कर उन्हें सम्मानित किया.

यह भी पढ़ें- बिहार की ये बेटी दौड़ते-दौड़ते बन गई 'स्कोरिंग मशीन'- आज बच्चे पूछते हैं दीदी रग्बी को क्यों चुना?

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने चैंपियन खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया और कहा कि खूब आगे बढ़ें और देश में टॉप करते रहें. उन्होंने कहा कि राज्य में खेल विश्वविद्यालय का निर्माण हो रहा है, इसमें खिलाड़ी खूब बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. रग्बी खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री से रग्बी के लिये एकलव्य सेंटर खोलने की मांग की. मुख्यमंत्री ने इस संबंध में अधिकारियों को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री आलोक रंजन, सचिव कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बंदना प्रेयसी, खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविन्द्रण शंकरण, रग्बी खेल संघ के सचिव पंकज ज्योति तथा चैम्पियन टीम के बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ी उपस्थित थे.

आपको बताएं कि रग्बी फुटबॉल खेल विधा 1998 से भारत में प्रारंभ हुआ है. यह दलीय स्पर्द्धा वाला खेल है. रग्बी की विभिन्न राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बिहार के खिलाड़ी 2015 से लगातार पदक प्राप्त करते आ रहे हैं. बिहार के रग्बी खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारतीय रग्बी दल में बिहार के कई खिलाड़ियों ने अपना स्थान बनाया है एवं बेस्ट प्लेयर के रूप में सम्मानित भी हुए हैं. राष्ट्रीय रग्बी प्रतियोगिताओं में विगत कई वर्षों से पदक बिहार को प्राप्त हो रहे हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: सिकंदराबाद में 05 एवं 06 मार्च 2022 को आयोजित रग्बी राष्ट्रीय सब जूनियर प्रतियोगिता में बिहार रग्बी दल के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन (अंडर-14 बालक-बालिका) की सीएम नीतीश कुमार ने प्रशंसा की. बालिका एवं बालक दोनों वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर आज मुख्यमंत्री ने बिहार विधानमण्डल के विस्तारित भवन में चैम्पियन टीमों को ढाई-ढाई लाख रुपये का चेक प्रदान (Chief Minister Rewarded Teams Made National Champions in Rugby) कर उन्हें सम्मानित किया.

यह भी पढ़ें- बिहार की ये बेटी दौड़ते-दौड़ते बन गई 'स्कोरिंग मशीन'- आज बच्चे पूछते हैं दीदी रग्बी को क्यों चुना?

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने चैंपियन खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया और कहा कि खूब आगे बढ़ें और देश में टॉप करते रहें. उन्होंने कहा कि राज्य में खेल विश्वविद्यालय का निर्माण हो रहा है, इसमें खिलाड़ी खूब बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. रग्बी खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री से रग्बी के लिये एकलव्य सेंटर खोलने की मांग की. मुख्यमंत्री ने इस संबंध में अधिकारियों को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री आलोक रंजन, सचिव कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बंदना प्रेयसी, खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविन्द्रण शंकरण, रग्बी खेल संघ के सचिव पंकज ज्योति तथा चैम्पियन टीम के बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ी उपस्थित थे.

आपको बताएं कि रग्बी फुटबॉल खेल विधा 1998 से भारत में प्रारंभ हुआ है. यह दलीय स्पर्द्धा वाला खेल है. रग्बी की विभिन्न राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बिहार के खिलाड़ी 2015 से लगातार पदक प्राप्त करते आ रहे हैं. बिहार के रग्बी खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारतीय रग्बी दल में बिहार के कई खिलाड़ियों ने अपना स्थान बनाया है एवं बेस्ट प्लेयर के रूप में सम्मानित भी हुए हैं. राष्ट्रीय रग्बी प्रतियोगिताओं में विगत कई वर्षों से पदक बिहार को प्राप्त हो रहे हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.