पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनवरी में कारगिल चौक से एनआईटी तक एलिवेटेड रोड की आधारशिला रखेंगे, तो वही विश्व के सबसे बड़े अस्पताल के लिए निर्माण का शिलान्यास करेंगे. टेलीमेडिसिन सेवा की भी मुख्यमंत्री शुरुआत करेंगे. तीनों बड़े कार्यक्रम के लिए तैयारी चल रही है. कार्यक्रम का शिलान्यास मुख्यमंत्री 23 जनवरी को ही करने वाले थे. लेकिन फिलहाल रद्द हो गया है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनवरी में पीएमसीएच को विश्व का सबसे बड़ा अस्पताल बनाने की नींव रखेंगे. 5400 से अधिक बेड के अस्पताल के निर्माण पर 5500 करोड़ की राशि खर्च होगी है और इसकी पूरी तैयारी हो गई है. यह 7 साल में बनकर तैयार हो जाएगा. मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है. पिछले कई साल से इस प्रोजेक्ट को बनाने के लिए मुख्यमंत्री कहते रहे हैं. अब जाकर निर्माण कार्य शुरू होने वाला है. आधुनिक सुविधाओं से पीएमसीएच को लैस करने की भी तैयारी है. इमरजेंसी के लिए हेलीपैड भी बनेगा. गंगा किनारे बन रहे गंगा पथ से भी सीधे पीएमसीएच आने की सुविधा मरीजों को होगी. डॉक्टर नर्स के विशेष क्वार्टर और अन्य कर्मचारियों के रहने के लिए भी व्यवस्था की जाएगी.
बिहार का पहला डबल डेकर एलिवेटेड रोड
जनवरी में ही मुख्यमंत्री कारगिल चौक से एनआईटी तक बनने वाले बिहार के पहले डबल डेकर रोड के निर्माण की भी आधारशिला रखेंगे. 422 करोड़ में इस रोड का निर्माण होगा. 2 किलोमीटर लंबा रोड 4 लेन का होगा. अशोक राजपथ पर लगने वाले जाम से लोगों को मुक्ति मिलेगी. पीएमसीएच के नजदीक चढ़ने उतरने के लिए विशेष व्यवस्था होगी. इस एलिवेटेड रोड में कई तरह की सुविधाएं भी होगी. इसे गंगा के किनारे बन रहे गंगा पथ वे से भी जोड़ा जाएगा.
ये भी पढ़ें: लालू के स्वस्थ होने की कामना को लेकर उनके पैतृक गांव फुलवरिया में हवन-पूजा
जनवरी में ही मुख्यमंत्री टेलीमेडिसिन सेवा की शुरुआत करेंगे. इसका एक केंद्र पीएमसीएच में भी होगा. पीएमसीएच वाले केंद्र को मुख्यमंत्री 23 जनवरी को ही शिलान्यास करने वाले थे. लेकिन अब कार्यक्रम बाद में होगा. पीएमसीएच के निर्माण की शुरुआत और कारगिल से एनआईटी तक एलिवेटेड रोड के निर्माण की शुरुआत भी मुख्यमंत्री 23 जनवरी को ही करने वाले थे. लेकिन मुख्यमंत्री का कार्यक्रम रद्द हो गया है.
मंत्रिमंडल विस्तार के बीच टाला गया शिलान्यास कार्यक्रम
नई सरकार बनने के बाद नीतीश कुमार का तीनों बड़ा प्रोजेक्ट होगा. पीएमसीएच को लेकर पिछले तीन-चार सालों से चर्चा हो रही थी. अब निर्माण कार्य शुरू होगा. ऐसे पूरी तरह तैयार होने में 7 साल लगेगा. वहीं, कारगिल चौक से एनआईडी तक बनने वाले बिहार के पहले डबल डेकर एलिवेटेड रोड तैयार होने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर लगातार चर्चा हो रही है और संभवत उसी लेकर बड़े प्रोजेक्ट के शिलान्यास कार्यक्रम को टाला गया है.