पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली पहुंचकर सबसे पहले आरजेडी चीफ लालू यादव से मुलाकात की. उसके बाद उन्होंने राजनीतिक विचार विमर्श किया. बिहार के हालात और समसामयिक मुद्दों पर चर्चा की. लालू यादव की किडनी ट्रांसप्लांट के बाद नीतीश कुमार की पहली सीधी मुलाकात है. माना जा रहा है कि इस मुलाकात के बाद महागठबंधन बीजेपी के खिलाफ रणनीतिक हमले की तैयारी कर रहा है. साथ ही केंद्र की सरकार को भी काउंटर करने की रणनीति बनाई गई.
ये भी पढ़ें- Land For Job Scam: तेजस्वी यादव से 10 घंटे चली पूछताछ, ED अधिकारियों ने किए सवाल-जवाब
-
बिहार के मा० मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री @laluprasadrjd जी से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना एवं वर्तमान सामाजिक राजनीतिक परिस्थितियों पर विचार विमर्श किया। pic.twitter.com/07NjLvUToJ
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) April 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बिहार के मा० मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री @laluprasadrjd जी से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना एवं वर्तमान सामाजिक राजनीतिक परिस्थितियों पर विचार विमर्श किया। pic.twitter.com/07NjLvUToJ
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) April 11, 2023बिहार के मा० मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री @laluprasadrjd जी से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना एवं वर्तमान सामाजिक राजनीतिक परिस्थितियों पर विचार विमर्श किया। pic.twitter.com/07NjLvUToJ
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) April 11, 2023
''बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना और वर्तमान सामाजिक, राजनीतिक परिस्थितियों पर विचार विमर्श किया''- आरजेडी, बिहार
दिल्ली में लालू यादव से मिले नीतीश: जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन की सरकार बनाई तो तेजस्वी यादव को कमान सौंपकर विभिन्न राज्यों के दौरे पर जाने की बात कही थी. इसी क्रम में नीतीश विपक्ष के नेताओं से मिलकर बड़ी रणनीति पर काम कर रहे हैं. नीतीश कुमार दिल्ली में सभी दलों को एकजुट कर एनडीए सरकार को रोकने के विकल्प के रूम में खुद को स्थापित करने निकले हुए हैं. हालांकि विपक्षी एकजुटता को तब धक्का लगा जब शरद पवार ने नीतीश को लेकर बयान दिया.
खड़गे से भी करेंगे मुलाकात: नीतीश कुमार तीन दिन के दिल्ली दौरे पर हैं. पहले दिन लालू यादव से मुलाकात कर उन्होंने अपने दिल्ली जाने की दशा और दिशा बता दी है. अब कल वो दिल्ली में ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करने वाले हैं. राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने के बाद नीतीश की पहली सीधी मुलाकात कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व से होगी. गौरतलब है कि नीतीश का मानना है कि बिना कांग्रेस को लिए विपक्षी एकजुटता को बल नहीं मिल सकता. यही वजह है कि मल्लिकार्जुन खड़गे भी लगातार नीतीश कुमार से फोन पर संपर्क में हैं.