ETV Bharat / state

आज CM नीतीश का जनता दरबार, गृह- सामान्य प्रशासन समेत इन विभागों की सुनेंगे शिकायतें

author img

By

Published : Oct 4, 2021, 6:01 AM IST

बिहार में आज जनता के दरबार में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम है. सीएम नीतीश कुमार आज जनता के सामने रूबरू होंगे. गृह विभाग, निगरानी और सामान्य प्रशासन विभाग समेत कई अन्य विभागों की शिकायतों का निपटारा करेंगे. पढ़ें पूरी खबर-

आज CM नीतीश का जनता दरबार
आज CM नीतीश का जनता दरबार

पटना: आज सीएम नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) जनता दरबार में फरियादियों की शिकायतों का निपटारा करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज गृह विभाग (Home Department ), राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग (Department of Revenue and Land Reforms) , मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग (Excise & Prohibition Dept.), निगरानी विभाग (Vigilance Department), खान भूतत्व विभाग तथा सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित शिकायतों को सुनेंगे.

ये भी पढ़ें- जनता दरबार में अधिकारी से बोले CM- 'जरा देखिए कैसे हुआ है नहर का काम कि गांव की फसल हो रही बर्बाद'

मुख्यमंत्री के जनता दरबार में संबंधित विभागों के आलाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. सुनवाई के दौरान सीएम नीतीश लोगों की समस्याओं का ऑनस्पॉट समाधान करने की कोशिश करेंगे. इस बार का जनता दरबार का कार्यक्रम मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद के ठीक बगल में बनाए गए हॉल में हो रहा है. यहां पर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.

आपको बता दें कि जो लोग जनता दरबार में पहुंच रहे हैं उनका पहले रजिस्ट्रेशन कराया जाता है. इसके साथ ही उनका वैक्सीनेशन भी कराया जाता है. कोरोना जांच नेगेटिव आने के बाद ही उनकी जनता दरबार में एंट्री होती है. जिला प्रशासन अपने जिले से विशेष वाहन के जरिए जनता दरबार में लोगों को लाते हैं और उन्हें पहुंचाते भी हैं.

ये भी पढ़ें- 'हटाते हैं कि कुर्सी तोड़ें.. 7 साल से आ रहे हैं जनता दरबार..कोई फायदा नहीं', फिर जमकर हुआ बवाल


जनता दरबार के बाहर भी बड़ी संख्या में लोग इस उम्मीद से पहुंच रहे हैं कि मुख्यमंत्री से उनकी मुलाकात हो जाएगी. लेकिन इस बार जनता दरबार में शिकायत सुनने की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है. इस कारण जनता दरबार के बाहर आए लोगों को बिना मुख्यमंत्री से मिले ही लौटना पड़ता है.

आपको बता दें कि सीएम नीतीश कुमार महीने के शुरूआती तीन सोमवार को जनता दरबार में आम लोगों की समस्याएं सुनते हैं. इससे पहले सीएम नीतीश ने आपदा प्रबंधन, जल संसाधन, पंचायती राज, ऊर्जा और पथ निर्माण सहित लगभग डेढ़ दर्जन विभागों की 123 शिकायतें सुनी थीं.

पटना: आज सीएम नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) जनता दरबार में फरियादियों की शिकायतों का निपटारा करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज गृह विभाग (Home Department ), राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग (Department of Revenue and Land Reforms) , मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग (Excise & Prohibition Dept.), निगरानी विभाग (Vigilance Department), खान भूतत्व विभाग तथा सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित शिकायतों को सुनेंगे.

ये भी पढ़ें- जनता दरबार में अधिकारी से बोले CM- 'जरा देखिए कैसे हुआ है नहर का काम कि गांव की फसल हो रही बर्बाद'

मुख्यमंत्री के जनता दरबार में संबंधित विभागों के आलाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. सुनवाई के दौरान सीएम नीतीश लोगों की समस्याओं का ऑनस्पॉट समाधान करने की कोशिश करेंगे. इस बार का जनता दरबार का कार्यक्रम मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद के ठीक बगल में बनाए गए हॉल में हो रहा है. यहां पर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.

आपको बता दें कि जो लोग जनता दरबार में पहुंच रहे हैं उनका पहले रजिस्ट्रेशन कराया जाता है. इसके साथ ही उनका वैक्सीनेशन भी कराया जाता है. कोरोना जांच नेगेटिव आने के बाद ही उनकी जनता दरबार में एंट्री होती है. जिला प्रशासन अपने जिले से विशेष वाहन के जरिए जनता दरबार में लोगों को लाते हैं और उन्हें पहुंचाते भी हैं.

ये भी पढ़ें- 'हटाते हैं कि कुर्सी तोड़ें.. 7 साल से आ रहे हैं जनता दरबार..कोई फायदा नहीं', फिर जमकर हुआ बवाल


जनता दरबार के बाहर भी बड़ी संख्या में लोग इस उम्मीद से पहुंच रहे हैं कि मुख्यमंत्री से उनकी मुलाकात हो जाएगी. लेकिन इस बार जनता दरबार में शिकायत सुनने की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है. इस कारण जनता दरबार के बाहर आए लोगों को बिना मुख्यमंत्री से मिले ही लौटना पड़ता है.

आपको बता दें कि सीएम नीतीश कुमार महीने के शुरूआती तीन सोमवार को जनता दरबार में आम लोगों की समस्याएं सुनते हैं. इससे पहले सीएम नीतीश ने आपदा प्रबंधन, जल संसाधन, पंचायती राज, ऊर्जा और पथ निर्माण सहित लगभग डेढ़ दर्जन विभागों की 123 शिकायतें सुनी थीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.