पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) राजधानी में कोविड प्रोटोकॉल (corona protocol) के पालन का जायजा लेने निकले. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के बोरिंग कैनाल रोड, गांधी मैदान, राजेंद्र नगर, कंकड़बाग सहित कई इलाकों का जायजा लेने के बाद सीएम हाउस लौट आए.
ये भी पढे़ं:अचानक समस्तीपुर पहुंचे CM नीतीश कुमार, कार्यकर्ताओं-अधिकारियों ने किया स्वागत
सीएम नीतीश ने देखा कि लोग मस्क पहन रहे हैं या नहीं. कोविड प्रोटोकॉल का पालन हो रहा है या नहीं. बता दें कि मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के विभिन्न जिलों का दौरा कर कोरोना प्रोटोकॉल का जायजा लिया था. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सड़क मार्ग से निकले और व्यस्तम सड़कों, इलाकों में गए तथा लोगों के प्रोटोकॉल का पालन करने की स्थिति को खुद देखा.
मुख्यमंत्री महात्मा गांधी सेतु होते हुए पटना एवं वैशाली जिले से इसकी शुरुआत की और समस्तीपुर, मुजफ्फपुर एवं सारण जिले के विभिन्न क्षेत्रों का जायजा लिया था. उन्होंने भ्रमण के दौरान देखा कि लोग मास्क लगाने को लेकर कितने जागरूक हैं, विभिन्न स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है या नहीं.
दरअसल, मुख्यमंत्री (CM Nitish) वैशाली (Vaishali) जिले में कोविड प्रोटोकॉल (corona protocol) के पालन का जायजा लेने के बाद मुसरीघरारी होते रेवाघाट पहुंचे. इसके बाद वे सारण जिले के गरखा, दरियापुर, सोनपुर होते हुए पटना वापस लौट आए.
इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2 महीने पहले पटना की सड़कों पर निकले थे. कोरोना और लॉकडाउन के हालात का रिएलिटी चेक करने मुख्यमंत्री अपने पूरे प्रशासनिक अमले के साथ 15 गाड़ियों पर सवार होकर निकले थे.
वहीं, पहली और दूसरी बार मुख्यमंत्री 3 मई और उसके पहले 28 अप्रैल को इसी तरह पटना की सड़कों पर जायजा लेने निकले थे. निरीक्षण के बाद उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से बिहार की जनता को मैसेज भी दिया था.
ये भी पढ़ें:कोविड प्रोटोकॉल और बाढ़ ग्रस्त इलाकों का बाई रोड जायजा लेने निकले CM