पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अमर शहीद राजेंद्र सिंह की धर्मपत्नी सुरेश देवी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि स्वर्गीय सुरेश देवी एक कर्तव्य परायण एवं धर्म परायण महिला थीं. 11 अगस्त, 1942 को भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान महानायकों में शामिल स्वर्गीय सुरेश देवी के पति अमर शहीद राजेंद्र सिंह ने अपना जीवन बलिदान किया था. सचिवालय भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया था. बिहार ही नहीं पूरा देश उनका ऋणी रहेगा.
यह भी पढ़ें- अजित सिंह के निधन पर अखिलेश सिंह ने किया शोक व्यक्त, कहा-देश ने खो दिया बड़ा किसान नेता
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में होती रहीं हैं शामिल
सीएम नीतीश कुमार ने कहा, स्वर्गीय सुरेश देवी अपने पति व 12 अगस्त को शहीद दिवस पर अमर स्वतंत्रता सेनानियों के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होती रही हैं. उनके निधन से मुझे व्यक्तिगत तौर पर दुख पहुंचा है. अमर शहीद की धर्मपत्नी स्वर्गीय सुरेश देवी का आशीर्वाद मुझे हमेशा मिलता रहा है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना भी की है.
राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
मुख्यमंत्री ने सुरेश देवी का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करने का भी निर्देश दिया है. सुरेश देवी के निधन पर राज्यपाल फागू चौहान बिहार सरकार के मंत्रियों और सभी दलों के नेताओं ने भी शोक संवेदना व्यक्त की है.
नेता प्रतिपक्ष ने शोक व्यक्त किया
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी शहीद राजेन्द्र सिंह की धर्मपत्नी सुरेश देवी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. इनके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी उनके निधन पर गहरा शोक एवं दुख व्यक्त किया है. उन्होंने दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिये ईश्वर से प्राथना की.
यह भी पढ़ें- भोजपुर के कुल्हड़िया गांव से ग्रांउड रिपोर्ट, जानें क्या है 125 मौतों की पूरी सच्चाई
यह भी पढ़ें- लोजपा नेता अनिल उरांव की हत्या पर डीप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने जताया शोक, पूर्णिया आईजी को दिए जांच के आदेश