पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार 26 अक्टूबर को नासरीगंज से पटना सिटी तक कई गंगा घाटों का निरीक्षण किया. अधिकारियों को जल्द से जल्द छठ घाट तैयार करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा है कि कौन कौन घाट सुरक्षित हैं, उसके बारे में लोगों काे प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी जाए. इससे व्रतियों काे घाट पर पहुंचने में आसानी होगी. खतरनाक घाट पर जाने से लोग बचेंगे.
इसे भी पढ़ेंः Chhath Puja 2022: पटना प्रमंडलीय आयुक्त ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश
जेपी पुल के पिलर से टकरा गया था स्टीमर: बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को पटना में गंगा किनारे के छठ घाटों का निरीक्षण कर रहे थे. इसी दौरान उनका स्टीमर जेपी पुल के पिलर से टकरा (CM Nitish Kumar steamer collided with JP Setu) गया था. हादसे में मुख्यमंत्री को हल्की चोट आयी थी. इसीलिए इस बार मुख्यमंत्री ने सड़क मार्ग से ही गंगा घाटों का निरीक्षण किया. पिछली बार जो चोट लगी थी, मुख्यमंत्री ने उसे भी दिखाने का प्रयास किया. कहा कि घाव नहीं है लेकिन अब उसे बचाना है. छठ से पहले मुख्यमंत्री हर बार दो से तीन बार घाटों का निरीक्षण करते हैं.
नीतीश कुमार छठ घाटों का निरीक्षण किया: हर साल छठ से पहले मुख्यमंत्री 2 से 3 बार तक गंगा घाटों का निरीक्षण करते रहे हैं और इसकी खुद मॉनिटरिंग करते हैं. पिछले साल भी गंगा घाटों पर छठ का आयोजन हुआ था लेकिन कोरोना के कारण काफी एहतियात बरता गया था. 2 साल के बाद इस बार बड़ी संख्या में लोग गंगा घाट पर पहुंचेंगे और उसको ध्यान में रखकर तैयारी शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री छठ में शाम के अर्घ्य के समय गंगा घाटों का नजारा लेने भी जाते हैं और छठ व्रतियों और उनके परिजनों का अभिवादन स्वीकार करते हैं.
इसे भी पढ़ेंः Chhath Puja 2022: पटना DM ने किया छठ घाटों का निरीक्षण, सुरक्षा को लेकर दिए आदेश
28 अक्टूबर 2022 को है नहाय खायः लोक आस्था का यह पर्व 28 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलेगा. कार्तिक माह के चतुर्थी तिथि को पहले दिन नहाय खाय, दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन डूबते सूर्य और चौथे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. इसके बाद व्रत का पारण यानि समापन किया जाता है. छठ पूजा की शुरुआत 28 अक्टूबर 2022 से होगी. पहले दिन यानी 28 अक्टूबर को नहाय खाय होगा. छठ महापर्व के दूसरे दिन को खरना कहा जाता है. खरना 29 अक्टूबर को है. 30 अक्टूबर 2022 छठ पूजा पहला अर्घ्य है. 31 अक्टूबर को सुबह वाला अर्घ्य दिया जाएगा.
"छठ घाट का निरीक्षण कर रहे हैं. अधिकारियों से कहा गया है कि सुरक्षित घाटों के बारे में लोगों काे जानकारी दी जाए. जल्द से जल्द घाट तैयार करने काे कहा गया है"- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री